logo-image

नीतीश कुमार ने अरुण जेटली को खत लिखकर की लंगर के सामान से GST हटाने की मांग

गुरुद्वारों में लंगर में इस्तेमाल की जाने वाली खाद्य वस्तुओं को जीएसटी के दायरे से बाहर रखने के लिये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखा है।

Updated on: 13 Apr 2018, 11:26 AM

नई दिल्ली:

गुरुद्वारों में लंगर में इस्तेमाल की जाने वाली खाद्य वस्तुओं को जीएसटी के दायरे से बाहर रखने के लिये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखा है।

अरुण जेटली को लिखे एक पत्र में नीतीश ने कहा है कि गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं के लिये लगाए जाने वाले लंगर से गुरुद्वारा प्रबंधन को किसी भी तरह का फायदा नहीं होता है।

उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि लंगर में श्रद्धालुओं को जो भोजन दिया जाता है, वह प्रसाद के रूप में होता है। इस प्रसाद के लिये किसी भी तरह की राशि नहीं ली जाती। ऐसे में लंगर में इस्तेमाल की जाने वाली खाद्य वस्तुओं को जीएसटी की सीमा से बाहर रखा जाए।

चीनी, घी, खाद्य तेल और मसालों को जीएसटी के दायरे में रखा गया है।

और पढ़ें: राजपथ पर आधी रात को मोदी सरकार के खिलाफ राहुल का हल्ला बोल