logo-image

नीतीश ने तेजस्वी का सरकारी बंगला रखने का आग्रह ठुकराया, सुशील मोदी रहेंगे उसमें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव के सरकारी बंगले में रहने देने के निवेदन को खारिज कर दिया है।

Updated on: 15 Sep 2017, 10:21 PM

नई दिल्ली:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव के सरकारी बंगले में रहने देने के निवेदन को खारिज कर दिया है।

बिहार के पवर्तमान मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को 5, देशरत्न मार्ग स्थित तेजस्वी यादव का बंग्ला अलॉट किया गया है।

बिहार के 14 नए मंत्रियों को बंगला देने का फैसला अगस्त में किया गया है। जिसमें एलजेपी और बीजेपी के कोटे ससे आए मंत्री रहेंगे।

बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा, 'आधिकारिक आदेश में अब किसी के लिये कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। चाहे वो एनडीए गठबंधन के ही क्यों न हों।'

हजारी ने कहा, '5, दशरथ मार्ग बंगला को उप मुख्यमंत्री का हमेशा के लिये आधिकारिक बंगला के तौर पर अलॉट कर दिया जाएगा। साथ ही 1 पोलो रोड को विपक्ष के नेता के लिये अलॉट कर दिया जाएगा। पोलो रोड स्थित बंगला में ही अब तेजस्वी यादव को शिफ्ट करना होगा।'

और पढ़ें: तेजस्वी ने नीतीश को लिखा खत, 5 देशरत्न मार्ग बंगले की मांग की

इस आदेश के आने के बाद हाल ही तेजस्वी यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर निवेदन किया था कि उन्हें उप मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तमाल कर रहे बंगले में ही रहने दिया जाए।

तेजस्वी यादव के निवेदन पर नीतीश कुमार ने कहा था, 'किसी को भी सरकार की तरफ से मिल रही सुविधाओं से जुड़ाव नहीं होना चाहिये। आज मैं सत्ता में हूं, लेकिन ये हमेशा के लिये नहीं है।' 

आजेडी ने नीतीश सरकार के इस फैसले पर कड़ा विरोध व्यक्त किया है। पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'जब सुशील मोदी उप मुख्यमंत्री नहीं रहे थे और विपक्ष के नेता बने तो उन्हें पोलो रोड स्थित बंगला में रहने दिया गया था।'

और पढ़ें: अस्त्र मिसाइल का सफल परीक्षण, IAF में जल्द होगा शामिल

उन्होंने कहा, 'तेजस्वी यादव के साथ भी ऐसा क्यों नहीं किया जा सकता है?' उन्होंने कहा कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है और उसी के तहत यये फैसला लिया गया है। 

और पढ़ें: चीन ने कहा, पूर्वोत्तर के विवादित क्षेत्र में विदेशी निवेश मंजूर नहीं