logo-image

सेंसेक्स में शानदार 212 अंकों की उछाल, निफ्टी 9200 के पार

भारतीय शेयर बाजार पिछले दिनों के नुकसान की भरपाई करने में सफल रहा है। शुरुआती घंटों में सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ खुले औऱ पूरे दिन के कारोबार के दौरान बाजार में मजबूती बनी रही।

Updated on: 11 Apr 2017, 06:28 PM

New Delhi:

भारतीय शेयर बाजार पिछले दिनों के नुकसान की भरपाई करने में सफल रहा है। शुरुआती घंटों में सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ खुले औऱ पूरे दिन के कारोबार के दौरान बाजार में मजबूती बनी रही।

सेंसेक्स जहां 212 अंकों की मजबूती के साथ 29,788.35 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 55.55 अंकों की तेजी के साथ 9,237 पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स जहां 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ।

बाजार में सबसे अधिक तेजी बैंकिंग शेयरों में देखने को मिली। पीएसयू बैंकों के शेयरों में 2 फीसदी की मजबूती आई वहीं अन्य बैंकिंग और फाइनैंशियल सेक्टर में 1 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली। मेटल और मीडिया सेक्टर में 1.5 फीसदी और 0.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

और पढ़ें: CBDT अब एक ही दिन में देगा PAN और TAN नंबर

HIGHLIGHTS
  • भारतीय शेयर बाजार पिछले दिनों के नुकसान की भरपाई करने में सफल रहा है
  • शुरुआती घंटों में सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ खुले औऱ पूरे दिन के कारोबार के दौरान बाजार में मजबूती बनी रही
  • सेंसेक्स जहां 212 अंकों की मजबूती के साथ 29,788.35 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 55.55 अंकों की तेजी के साथ 9,237 पर बंद हुआ