logo-image

आतंकी संगठन IS से सांठ-गांठ के आरोप में NIA ने केरल से पांच लोगों को किया गिरफ्तार

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) सं संबंध होने के आरोप में राष्ट्रीय जांच ऐजेंसी(एनआईए) ने कोच्ची से 5 लोगों को हिरासत में लिया है।

Updated on: 17 Dec 2017, 05:34 PM

highlights

  • केरल से एनआईए ने पांच लोगों को IS से संबंध के आरोप में किया गिरफ्तार
  • भारत में आईएस के लिए नियुक्ति करने का आरोप

नई दिल्ली:

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) से संबंध होने के आरोप में राष्ट्रीय जांच ऐजेंसी(एनआईए) ने कोच्ची से 5 लोगों को हिरासत में लिया है।

इन आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के धारा 39 और 39 के तहत केस दर्ज किया गया है। कुन्नूर के वलपट्टणम पुलिस स्टेशन में एनआईए ने इन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

आतंकी संगठन से सांठगांठ के आरोप में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उनके नाम मिधिलाज (उम्र 26 साल), अब्दुल रशक (उम्र 34 साल), राशिद (उम्र 24 साल) मन्नाफ रहमान (उम्र 42 साल) हमशा (उम्र 57 साल) हैं।

इसे भी पढ़ेंः अमित शाह ने CPI(M) पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी नेताओं की हत्या पर चुप क्यों है केरल सरकार

एनआईए के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी आतंकी संगठन इस्मालिक स्टेर ऑफ ईराक और सीरिया के लिए काम करते थे। इन सभी पर भारत में आईएसआईएस के लिए लोगों को भर्ती कराने का दारोमदार था।

और पढ़ें: एग्जिट पोल्स में BJP की 'जबरदस्त' जीत से झूमा बाजार, सेंसेक्स में 300 से अधिक अंकों की उछाल