logo-image

NIA ने टेरर फंडिंग मामले में तीन अलगाववादी नेताओं बिट्टा कराटे, नईम खान और जावेद अहमद से की पूछताछ

देश की प्रमुख जांच एजेंसी एआईए ने आतंकवादी गतिविधियो के लिये फंडिंग मामले में कश्मीर के तीन अलगावादी नेताओं से पूछताछ की है।

Updated on: 29 May 2017, 06:49 PM

नई दिल्ली:

आतंकवादी गतिविधियो के लिये फंडिंग मामले में कश्मीर के तीन अलगावादी नेता देश की प्रमुख जांच एजेंसी एआईए के सामने पेश हुए और जांच एजेंसी ने इन नेताओं से पूछताछ की। 

एजेंसी के सूत्रों के अनुसार फारूख अहमद डार उर्फ 'बिट्टा कराटे' नईम खान और तहरीक ए हुर्रियत के प्रमुख जावेद अहमद बाबा उर्फ 'ग़ाज़ी' से एनआईए ने पूछताछ की।

एनआईए ने डार, अहमद और खान से बैंकों के कागज़ात और संपत्ति का ब्योरा मांगा के अलावा दूसरे कागज़ात मंगाए थे। इस महीने की शुरुआत में इनसे लगातार चार दिन तक पूछताछ की गई थी।

एनआईए ने ये जांच एक निजी चैनल द्वारा किये गए स्टिंग में कश्मीर में आतंकियों और अलगाववादियों को हो रही फंडिग के तरीके का खुलासा करने का बाद की है।

और पढ़ें: पाकिस्तान से पैसे मिलने की बात कबूलने के बाद नईम खान को हुर्रियत ने किया सस्पेंड

इस मामले के सामने आने के बाद खान को हुर्रियत से निलंबित कर दिया गया है।

और पढ़ें: कश्मीर में अलगाववादियों के ख़िलाफ़ सरकार लेगी एक्शन, हाफिज सईद से फंड लेने का है आरोप

इन सभी नेताओं पर आरोप है कि जमात-उद-दावा का सरगना हाफिज सईद और अन्य पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन इन्हें घाटी में अशांति फैलाने के लिए फडिंग करता है।

और पढ़ें: NIA ने अलगाववादी नेता गिलानी के खिलाफ शुरू की जांच, हाफिज़ सईद से पैसे लेने का है आरोप