logo-image

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने पटरी उखाड़ी, पैंसेजर ट्रेन ट्रैक से उतरी

ट्रेन की गति कम होने की वजह से यात्रियों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया।

Updated on: 09 Aug 2018, 03:55 PM

दंतेवाड़ा:

छत्तीसगढ़ में कमालूर स्टेशन के पास नक्सलियों द्वारा रेल पटरी उखाड़े जाने से बुधवार देर रात एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है कि नक्सली अपने 14 साथियों के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद बौखला गए हैं। सूचना मिलने के बाद रेलवे कर्मचारियों का दल मौके के लिए रवाना हो गया है।

ट्रेन की गति कम होने की वजह से यात्रियों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया। बुधवार देर रात हुए इस हादसे के बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों को दूसरी ट्रेन से गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया।

और पढ़ें: मध्यप्रदेश में बड़े सैक्स रैकेट का पर्दाफाश, 3 नाबालिग़ समेत 7 लड़कियों को बचाया गया

पुलिस अधिकारियों का कहना है, 'नक्सली बदला लेने के इरादे से बौखलाहट में इस तरह की कायराना करतूत को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन हम इनके मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे।'