logo-image

नवजोत सिंह सिद्धू को सुखबीर बादल ने बताया पागल, कहा- पाकिस्तान और ISI से हैं उनके संबंध

निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को इमरान खान के प्रधानमंत्री पद के शपथ के दौरान पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा को गले नहीं लगना चाहिए था।

Updated on: 18 Sep 2018, 06:49 PM

नई दिल्ली:

पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से करतारपुर गुरद्वारा कॉरिडोर मुद्दे पर मिलने के बाद सियासत एक बार फिर गरमा गई है। नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर एक बार फिर बखेड़ा खड़ा हो गया है। शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सिद्धू को पागल तक बता दिया। बादल ने कहा, 'मेरा मानना है कि उनका (नवजोत सिंह सिद्धू) का पाकिस्तान और आईएसआई के साथ करीबी संबंध है। उनके कॉल डिटेल की जांच होनी चाहिए।'

वहीं केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कहा, 'क्या सिद्धू जी पाकिस्तान के प्रवक्ता हैं? क्या वह पाकिस्तान सरकार के अधिकारी हैं? पाकिस्तान सरकार को करतारपुर गुरद्वारा कॉरिडोर मुद्दे पर अधिकारिक बयान जारी करना चाहिए न कि उन्हें। दुर्भाग्यपूर्ण उन्हें लगता है कि राजनीति भी एक कॉमेडी शो है।'

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को इमरान खान के प्रधानमंत्री पद के शपथ के दौरान पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा को गले नहीं लगना चाहिए था।

सीतारमण ने कहा, 'मेरा पूरा विश्वास है कि नवजोत सिंह सिद्धू के बहुत प्रशंसक और फॉलोवर हैं। वह एक प्रतिष्ठित क्रिकेटर रह चुके हैं और टीवी शो भी चलाते हैं। उन्होंने अपना प्रशंसक खुद बनाया है। ऐसे व्यक्ति को पाकिस्तान के आर्मी चीफ से गले नहीं मिलना चाहिए। इसका निश्चित तौर पर हमारे जवानों और मंत्रालय के लोगों पर असर पड़ा। लोगों का भी इसी तरीके का जवाब रहा कि इस घटना ने उन्हें निरुत्साहित कर दिया।'

उन्होंने कहा, 'अगर इससे लोग निरुत्साहित होते हैं, तो सिद्धू को यह नहीं करना चाहिए था। मैं उनके पाकिस्तान जाने के बारे में नहीं बोल रही हूं लेकिन पाकिस्तान आर्मी चीफ के साथ गले लगने के एकमात्र भाव पर।'

इससे पहले दिन में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने बताया था कि सुषमा स्वराज ने सिद्धू को फटकार लगाई है। हरसिमरत कौर ने कहा था कि जब सिद्धू ने सुषमा स्वराज से करतारपुर साहिब कॉरिडोर मुद्दे पर पाकिस्तान से वार्ता की पहल की मांग करने की मदद मांगी, तो उन्हें विदेश मंत्री से फटकार मिली।

और पढ़ें : राफेल डील : एके एंटनी के आरोपों पर रक्षा मंत्री का करारा जवाब, UPA बताए HAL से क्यों नहीं हुआ सौदा

हरसिमरत कौर बादल ने कहा था, 'विदेशमंत्री ने करतारपुर साहिब गलियारा वार्ता में गड़बड़ी करने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को फटकार लगाई। साथ ही निजी दौरे के लिए दी गई राजनीतिक मंजूरी का गलत इस्तेमाल कर हमारे सैनिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार पाकिस्तानी सेनाप्रमुख को गले लगाने के लिए भी सिद्धू को फटकार लगाई गई।'

गुरु नानक देव की 550वीं जयंती समारोह पर करतारपुर साहिब गुरद्वारा कॉरिडोर खोलने के लिए पाकिस्तान सरकार से बातचीत के लिए पंजाब सरकार ने भी केंद्र को पत्र लिखा था।