logo-image

उन्नाव और कठुआ गैंगरेप के खिलाफ जन आक्रोश, न्याय की मांग को लेकर देश भर में विरोध-प्रदर्शन

नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, सूरत समेत देश के अन्य शहरों में कठुआ और उन्नाव के दोषियों को तत्काल सजा दिए जाने की मांग के साथ लोगों ने मार्च निकाला। वहीं कुछ शहरों में कैंडल मार्च भी निकाला गया।

Updated on: 15 Apr 2018, 11:21 PM

highlights

  • कठुआ और उन्नाव बलात्कार पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर देश भर में भारी विरोध-प्रदर्शन हुआ
  • 'नॉट इन माय नेम' कैंपेन के तहत देश भर में लाखों लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया

नई दिल्ली:

कठुआ और उन्नाव बलात्कार पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर देश भर में भारी विरोध-प्रदर्शन हुआ।

'नॉट इन माय नेम' कैंपेन के तहत रविवार को देश भर में लाखों लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने देश में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने की मांग रखी।

नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, सूरत और चेन्नई समेत देश के अन्य शहरों में कठुआ और उन्नाव गैंगरेप के दोषियों को तत्काल सजा दिए जाने की मांग के साथ लोगों ने मार्च निकाला। वहीं कुछ शहरों में कैंडल मार्च भी निकाला गया।

मुंबई में में लोगों ने मौन जूलूस निकाला, जिसमें बॉलीवुड की हस्तियां शामिल हुईं।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर देश भर में आक्रोश है।

वहीं उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भी गैंगरेप को लेकर गुस्से की स्थिति है। उन्नाव में गैंगरेप का आरोप सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी के विधायक पर है, जिसे सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है।
उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर फिलहाल सीबीआई की हिरासत में है।

कठुआ और उन्नाव मामले को लेकर लोगों का आक्रोश अभी थमा भी नहीं था कि गुजरात के सूरत में 11 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप का एक और मामला सामने आया है।

सूरत में हुए इस गैंगरेप में पुलिस अभी तक आरोपियों की शिनाख्त भी नहीं कर पाई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों का सुराग देने वालों को इनाम दिए जाने की घोषणा की है।

और पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस की सूची जारी, सिद्धारमैया के बेटे को भी टिकट