logo-image

सुषमा स्वराज ने कहा- जया बच्चन पर नरेश अग्रवाल का बयान स्वीकार नहीं

जया बच्चन पर नरेश अग्रवाल के बयान को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गलत करार दिया है और कहा है कि उनके बयान को स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

Updated on: 12 Mar 2018, 07:32 PM

नई दिल्ली:

जया बच्चन पर नरेश अग्रवाल के बयान को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गलत करार दिया है और कहा है कि उनके बयान को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने पर उनका स्वागत किया है।

समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल राज्यसभा का टिकट नहीं मिलने से नाराज थे और उन्होंने समाजवादी पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन पकड़ लिया है।

दरअसल समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश से जया बच्चान को राज्यसभा में भेजने के लिये दोबारा टिकट दिया है।

बीजेपी में शामिल होने के समय नरेश अग्रवाल ने कहा, 'फिल्म में काम करने वाली, नाचने वाली से मेरी हैसियत छोटी कर दी गई... उनके नाम पर मेरा टिकट काटा गया, मैंने इसको बहुत उचित नहीं समझा। मेरी किसी शर्त पर नहीं आया, कोई राज्यसभा की टिकट की मांग नहीं की है।'

और पढ़ें: राज्यसभा का टिकट न मिलने से नाराज SP नेता नरेश अग्रवाल BJP में शामिल

नरेश अग्रवाल के इस बयान पर सुषमा स्वराज ने कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा है कि उनका बयान अस्वीकारणीय है।

स्वराज ने ट्वीट कर कहा, 'नरेश अग्रवाल बीजेपी में शामिल हुए हैं। उनका स्वागत है। लेकिन जया बच्चन जी के बारे में दिये गए उनके बयान गलत हैं और उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है।'

नरेस अग्रवाल के बयान से पार्टी असहज महसूस कर रही है। पार्टी ने नरेश अग्रवाल के बयान से खुद को अलग कर लिया है। 

और पढ़ें: PNB घोटाला: भगोड़ा आर्थिक अपराध बिल लोकसभा में पेश