logo-image

काशी में आधी रात को सड़कों पर निकले पीएम, लोगों ने लगाए मोदी मोदी के नारे

उत्तर प्रदेश के दो दिनों के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार रात अपने संसदीय क्षेत्र का जायजा लेने के लिए सड़कों पर निकले।

Updated on: 15 Jul 2018, 08:29 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के दो दिनों के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार रात अपने संसदीय क्षेत्र का जायजा लेने के लिए सड़कों पर निकले। इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सूबे के कई आला अधिकारी मौजूद थे।

जैसे ही लोगों को इस बात की खबर लगी कि उनके सासंद और देश के पीएम जमीनी क्षेत्र का जायजा लेने के लिए निकले हैं भारी संख्या में लोग उनकी एक झलक पाने के लिए सड़कों के किनारे खड़े हो गए।

सड़क किनारे खड़े लोग मोदी मोदी के नारे भी लगा रहे थे और उनका अभिवादन कर रहे थे जिसके बाद पीएम मोदी ने गाड़ी के अंदर से ही हाथ हिलाकर सड़क किनारे मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

इससे पहले राज्य के आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया और वहां मौजूद एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला किया।

मोदी ने तीन तलाक का ज़िक्र करते हुए कहा, 'इस मुद्दे पर सभी पार्टियों के रवैये ने उनकी पोल खोल दी है। एक तरफ केंद्र सरकार महिलाओं के जीवन को आसान बनाने का प्रयास कर रही है, वहीं ये सभी पर्टियां महिलाओं और विशेष रूप से मुस्लिम महिलाओं के जीवन को संकट में डाल रही हैं।'

और पढ़ेंः पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस पार्टी मुस्लिम पुरुषों के लिए या महिलाओं के लिए भी

मोदी ने कहा, 'कांग्रेस नेता ने कहा था कि कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है, मैं पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम पुरुषों की पार्टी है या मुस्लिम महिलाओं की भी?'

'तीन तलाक' को लेकर विरोधी दलों को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लाखों करोडों मुस्लिम बहन बेटियों की हमेशा से मांग थी कि तीन तलाक बंद कराया जाए और दुनिया के इस्लामिक राष्ट्रों में भी तीन तलाक की प्रथा पर रोक लगी हुई है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें