logo-image

मुंबई पब हादसा: पब मालिकों को पनाह देने के आरोप में कारोबारी विशाल करिया गिरफ्तार

मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड अग्निकांड मामले में मुंबई पुलिस ने मंगलवार को एक और आरोपी विशाल करिया को गिरफ्तार कर लिया है।

Updated on: 10 Jan 2018, 04:44 AM

नई दिल्ली:

मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड अग्निकांड मामले में मुंबई पुलिस ने मंगलवार को एक और आरोपी विशाल करिया को गिरफ्तार कर लिया है। विशाल को '1एबव' पब के तीन मालिकों को पुलिस से बचाने और अपने घर में पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उपायुक्त अखिलेश मिश्रा ने बताया कि शहर में कई होटलों और पबों के मालिक विशाल करिया को एन एम जोशी मार्ग स्थित थाने में पूछताछ के लिए लाया गया था जहां बाद में उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस उपायुक्त अखिलेश मिश्रा ने कहा,' हमें जांच के दौरान पता चला कि विशाल करिया ने कृपेश संघवी, जिगर संघवी और अभिजीत मनकर को अपने जुहू स्थित आवास पर पनाह दी थी और पुलिस से बचा कर रखा था।'

यह भी पढ़ें: मुंबई पब हादसा: मोजो बिस्ट्रो रेस्टोरेंट का मालिक गिरफ्तार, पुलिस ने जारी किया था लुकआउट नोटिस

आपको बता दें कि यह तीनों '1एबव' पब के मालिक हैं।

पुलिस ने जानकारी दी कि उन्होंने अभिजीत मनकर की कार भी बरामद की है जो विशाल करिया के आवास पर खड़ी थी।

गौरतलब है कि संघवी बंधु और मनकर 29 दिसंबर की घटना के बाद से फरार चल रहे हैं। इस घटना में आग लगने की वजह से 14 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने तीनों के बारे में सुराग बताने वाले के लिए एक लाख रुपये का ईनाम घोषित किया है।

यह भी पढ़ें: गोवा में बीफ व्यापारियों की हड़ताल खत्म, पुलिस ने दिया सुरक्षा का आश्वासन