logo-image

मुंबई: 7 घंटे देरी से पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट, यात्रियों ने एयरपोर्ट पर किया हंगामा

एयर इंडिया की मुंबई से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट 7 घंटे से ज्यादा देरी से एयरपोर्ट पहुंची। ऐसे में पैसेंजर्स मुंबई एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे।

Updated on: 02 Dec 2017, 11:00 AM

मुंबई:

मुंबई-अहमदाबाद एयर इंडिया फ्लाइट शनिवार को 7 घंटे तक विलंबित रही। इस वजह से करीब 250 यात्री छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फंसे रहे। गुस्साए यात्रियों ने जमकर हंगामा किया और एयरलाइन्स प्रशासन पर किसी भी प्रकार की सुविधा मुहैया न करने का आरोप भी लगाया।

जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया की मुंबई से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट 7 घंटे से ज्यादा देरी से एयरपोर्ट पहुंची। ऐसे में पैसेंजर्स मुंबई एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे।

ये भी पढ़ें: ओखी तूफान: केरल में कई परिवार निकाले गए बाहर

यात्रियों ने एयरलाइन्स प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और धरने पर बैठ गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान न उनके ठहरने का इंतजाम किया गया और न ही खाना दिया। हालांकि बाद में फ्लाइट ने अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें