logo-image

मुलायम सिंह IPS अमिताभ ठाकुर धमकी विवादः कोर्ट ने पुलिस को कहा, पेश करें अपनी रिपोर्ट

मुलायम ने स्वीकार किया था कि यह उन्हीं की आवाज है पर वह आवाज का नमूना नहीं देना चाहते हैं।

Updated on: 08 Sep 2018, 03:07 PM

नई दिल्ली:

मुलायम सिंह की ओर से आईपीएस ऑफिसर अमिताभ ठाकुर को फोन पर दिए गए धमकी को लेकर सीजेएम आनंद प्रकाश सिंह ने सीओ बाजरखाला अनिल कुमार को अपनी पुलिस रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश करने का आदेश दिया है। बता दें कि 10 जुलाई 2015 को मुलायम सिंह ने अमिताभ ठाकुर को मोबाइल से धमकी दी थी। इस मामले में कोर्ट ने मुलायम का नमूना लेने का आदेश दिया था।

कोर्ट के इस आदेश के बाद भी मुलायम सिंह ने अपनी आवाज का नमूना देने से मना कर दिया था। मुलायम ने स्वीकार किया था कि यह उन्हीं की आवाज है पर वह आवाज का नमूना नहीं देना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ेंः औरंगजेब से तुलना होने पर अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ को सिखाया राजधर्म

मुलायम ने कहा था कि कि बड़े होने के नाते उन्हें समझाया था, धमकी देने की उनकी मंशा नहीं थी। लिहाजा, वह आवाज का नमूना नहीं देना चाहते। गौरतलब है कि अमिताभ ठाकुर ने 24 सितंबर 2015 को हजरतगंज कोतवाली में मुलायम के खिलाफ फोन पर धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।