logo-image

संसद में मोदी सरकार को किसान, जीएसटी और आतंकवाद के मुद्दे घेरेगा विपक्ष

17 जुलाई से शुरू होने जा रहे मानसून सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को विभिन्न मुद्ददों पर घेरेगा।

Updated on: 19 Jul 2017, 01:11 PM

नई दिल्ली:

17 जुलाई से शुरू होने जा रहे मानसून सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को विभिन्न मुद्ददों पर घेरेगा। जिसके तहत विपक्ष लिंचिंग, नोटबंदी, जीएसटी और दूसरे मुद्दों को संसद में उठाएगा।

विपक्षी दलों की मंगलवार को हुई बैठक में उप राष्ट्रपति पद के लिये उम्मीदवार चुनने के अलावा संसद सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की गई।

लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'हमारे पास बहुत सारे मुद्दे हैं- किसानों का मुद्दा, लिंचिंग, जम्मू-कश्मीर, विदेश नीति, जीएसटी और नोटबंदी जैसे कई मुद्दे हैं जो संसद में उठाए जाएंगे।'

हालांकि जीएसटी के मुद्दे को किस तरह से उठाया जाए इस पर अलग-अलग राय थी। लेकिन इस बात पर सहमति थी कि किसान, लिंचिंग और राज्यपाल की भूमिका जैसे मुद्दों को किस तरह से उठाया जाए इसको लेकर सभी दलों में एक राय थी।

और पढ़ें: भारत ने चीन के प्रस्ताव को ठुकराया, कहा- कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा

कांग्रेस और तृणमूल नोटबंदी से होने वाले दुष्प्रभाव के मुद्दे को संसद में उठाना चाहते हैं।

इस बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ हो रही जांच राजनीति से प्रेरित है और इस मुद्दे को संसद में उठाया जाना चाहिये। हालांकि इस बात पर अभी फैसला नहीं लिया जा सका कि इन मुद्दों पर संसद में चर्चा के लिये क्या रणनीति अपनाई जाए।

और पढ़ें: अनुराग ठाकुर ने कोर्ट में बिना शर्त माफीनामा किया पेश

नोटबंदी: राहुल का तंज, कहा- सरकार को है एक मैथ्स ट्यूटर की जरूरत