logo-image

18 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगा संसद का मॉनसून सत्र

संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगा। संसद के इस सत्र 18 कार्य दिवस होंगे।

Updated on: 25 Jun 2018, 02:14 PM

नई दिल्ली:

संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगा। संसद के इस सत्र 18 कार्य दिवस होंगे। 

इस सत्र में कई अहम बिल पर चर्चा हो सकती है जिसमें ओबीसी के लिए राष्ट्रीय आयोग को संवैधानिक दर्ज, तीन तलाक बिल और ट्रांसजेंडर बिल समेत कई अन्य अहम बिलों पर चर्चा होगी।

बता दें कि बजट सत्र पूरी तरह से विपक्ष के हंगामे के कारण पूरी तरह से धुल गया था इस कारण कई महत्वपूर्ण बिल पास नहीं हो पाए थे। बजट सत्र में आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जे समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था।

बजट सत्र का आखिरी दिन भी बिना कार्यवाही के स्थगित हो गया था। बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से 9 फरवरी तक चला था जिस दौरान वित्त वर्ष 2017-18 का आर्थिक सर्वे और 2018-19 का बजट पेश किया गया था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें