logo-image

मेनका गांधी ने सप्लाई इंस्पेक्टर को लगाई फटकार, कहा- तुम्हारी कोई इज्जत नहीं है

मोदी सरकार में केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सप्लाई इंस्पेक्टर को जमकर डांट लगाई।

Updated on: 17 Feb 2018, 12:39 PM

नई दिल्ली:

मोदी सरकार में केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सप्लाई इंस्पेक्टर को जमकर डांट लगाई। मेनका गांधी उस समय अपना आपा खो बैठी जब ऑफिसर के खिलाफ लोग शिकायत कर रहे थे।

मेनका गांधी अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के बहेड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों की शिकायतें सुन रही थी तभी कई लोगों ने कोटा सिस्टम में भष्ट्राचार का मामला उठाया। जिसके बाद वह बुरी तरह भड़क गई।

इतना ही नहीं शिकायत सुनते सुनते सप्लाई इंस्पेक्टर पर मेनका बहुत ज्यादा भड़क गईं। इस दौरान उन्होंने कहा, 'तुम्हारी कोई इज्जत नहीं है। तुम बहुत बुरे आदमी हो।'

मेनका ने कहा, 'मैं तुम्हारी संपत्ती की जांच करवाउंगी।' लोगों ने मेनका से शिकायत की थी कि उनके घर पर खाने के लिए अनाज नहीं है। भूखमरी सी स्थिति बन गई है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें