logo-image

महाराष्ट्र: कोल्हापुर में पंचगंगा नदी में बस पलटी, 13 लोगों की मौत, 3 घायल

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में श्रद्धालुओं से भरी बस पंचगंगा नदी में पलटने से 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य को सुरक्षित निकाला गया है।

Updated on: 27 Jan 2018, 07:49 AM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में श्रद्धालुओं से भरी बस पंचगंगा नदी में पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य को सुरक्षित निकाला गया है। बस में पुणे के बालवाडी के 17 लोग सवार थे। घायलों को कोल्हापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, बस में सवार यात्री भगवान गणेश की पूजा करके गांपटिपुले से पुणे वापस लौट रहे थे। तभी बस के ड्राइवर ने शिवाजी ब्रिज पर अपना नियंत्रण खो दिया और बस पंचगंगा नदी में जा गिरी। यह हादसा देर रात करीब 11:45 बजे हुआ।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद राहत-बचाव कार्य शुरु हुआ।

और पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर कासगंज में झड़प के बाद कर्फ्यू, 1 युवक की मौत