logo-image

जम्मू कश्मीर: महबूबा ने तिहाड़ जेल में कश्मीरियों के उत्पीड़न को लेकर जताई चिंता

जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद कश्मीरी कैदियों के कथित तौर पर उत्पीड़न और शारीरिक यातनाएं दिए जाने को लेकर गंभीर चिंता जताई।

Updated on: 28 Nov 2017, 02:14 PM

श्रीनगर:

जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद कश्मीरी कैदियों के कथित तौर पर उत्पीड़न और शारीरिक यातनाएं दिए जाने को लेकर गंभीर चिंता जताई। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गृह सचिव राजीव गौबा से टेलीफोन पर बात की है। 

उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री ने तिहाड़ जेल में कश्मीरियों के कथित उत्पीड़न और उनके साथ दुर्व्यवहार के मामले में गृह सचिव से हस्तक्षेप करने की मांग की है।'

अधिकारी ने कहा, 'गृह सचिव ने इन कथित घटनाओं की जांच कराने का वादा किया है और इस मामले में दोषी पाए जाने वाले को दंडित करने की बात कही है।'

मुजफ्फराबाद के रहने वाले हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सयद सालाहुद्दीन के बेटे शाहिद यूसुफ ने 21 नवंबर को तिहाड़ जेल में यातना देने का आरोप लगाया था।