logo-image

मेघालयः विधानसभा चुनाव से पहले आईपीएफटी के पांच नेता बीजेपी में हुए शामिल

त्रिपुरा विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी को बढ़ावा देने के लिए इस साल स्वदेशी पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) पार्टी के पांच नेता आज बीजेपी पार्टी में शामिल हो गए।

Updated on: 02 Jan 2018, 08:28 PM

नई दिल्ली:

त्रिपुरा विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी को बढ़ावा देने के लिए इस साल स्वदेशी पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) पार्टी के पांच नेता आज बीजेपी पार्टी में शामिल हो गए।

आईपीएफटी के पांच नेताओं में सुभाष रियांग और देवेन्द्र देबबर्मा और पार्टी के तीन युवा नेता- रामानंद देबबर्मा, पुशराय देबबर्मा और सुनील त्रिपुरा, बीजेपी में राज्य की पार्टी मुख्यालय में शामिल हुए हैं।

बीजेपी त्रिपुरा के प्रवक्ता मृणाल कांती देब ने संवाददाताओं से कहा, 'त्रिपुरा के बीजेपी प्रभारी सुनील देवधर ने उन्हें भगवा ध्वज देकर पार्टी में शामिल किया है।'

देवधर ने दावा किया कि 7 जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की त्रिपुरा यात्रा के दौरान अन्य दलों के कई नेता बीजेपी में शामिल होंगे।

और पढ़ेंः पुलवामा हमले को लेकर विपक्ष का हंगामा, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूछा-10 सिर लाने का वादा क्या हुआ

उन्होंने कहा, 'अगर कोई साफ छवि वाला कोई भी नेता हमारी पार्टी में शामिल होना चाहता है, तो उसका स्वागत है।'

आईपीएफटी के साथ गठबंधन की संभावना के बारे में पूछे जाने पर, बीजेपी के एक राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य देवधर ने कहा, 'हम उस पार्टी के साथ गठबंधन कर सकते हैं जो विभाजनकारी न हो।'

जब आईपीएफटी के महासचिव मेवाड़ कुमार जमटिया ने फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने कहा, 'किसी ने हमें बीजेपी में शामिल होने के लिए कहा। लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि ये लोग हमारी पार्टी से नहीं हैं और मैं उन्हें नहीं जानता।'

और पढ़ेंः मेघालय में कांग्रेस के अलेक्जेंडर हेक समेत चार विधायक बीजेपी में होंगे शामिल