logo-image

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, यूपी चुनाव के बाद ट्रिपल तलाक पर बड़ा कदम उठाएगी सरकार

केंद्रीय आईटी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि यूपी चुनाव के बाद ट्रिपल तलाक पर केंद्र सरकार कोई बड़ा कदम उठा सकती है

Updated on: 06 Feb 2017, 08:08 AM

नई दिल्ली:

केंद्रीय आईटी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि यूपी चुनाव के बाद ट्रिपल तलाक पर केंद्र सरकार कोई बड़ा कदम उठा सकती है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ट्रिपल तलाक को लेकर जो परंपरा चली आ रही है उसको अब बदलने की जरूरत है ताकि हम महिलाओं को सम्मान दे सकें।

ये भी पढ़ें: 3 लाख से ज्यादा के कैश लेन-देन पर लगेगी भारी पेनाल्टी, जितनी रकम का होगा लेन-देन उतना ही लगेगा जुर्माना

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस बुरी प्रथा को खत्म करने के लिए संकल्पित है और ट्रिपल तलाक के मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सरकार अपना पक्ष रखेगी। ट्रिपल तलाक पर बोलते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये कोई धार्मिक मुद्दा नहीं है लेकिन इस प्रथा से महिलओं का सम्मान और गौरव जुड़ा हुआ है।

ये भी पढ़ें: अलीगढ़ रैली: मोदी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर साधा निशाना, कहा 'बदलाव की आंधी से बचने के लिए किसी को भी पकड़ ले रहे हैं अखिलेश'

प्रसाद ने कहा सरकार सभी के धार्मिक भावनाओं का सम्मान करती है और उसमें कोई हस्तक्षेप भी नहीं करना चाहिए लेकिन ट्रिपल तलाक एक सामाजिक मुद्द है। रविशंकर प्रसाद ने दावा किया कि बीजेपी एक मात्र ऐसी पार्टी है जो महिलाओं को सम्मान करती है और उन्हें पार्टी में भी जगह देती है लेकिन दूसरी पार्टी महिलाओं को सम्मान नहीं करती है।

ये भी पढ़ें: VIDEO:आकांक्षा मर्डर मामला: साइको किलर के घर से खुदाई में मिली मां-बाप की हड्डियां, गर्लफ्रेंड को भी मारकर दफना चुका है उदयन