logo-image

मनमोहन सिंह बोले, जब मैं पीएम बना तो प्रणब मुखर्जी अपसेट थे

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक कार्यक्रम में कहा कि मुझे लगता है कि जब मैं प्रधानमंत्री बना तो प्रणब मुखर्जी उदास थे।

Updated on: 14 Oct 2017, 11:17 AM

highlights

  • मनमोहन सिंह बोले, जब मैं प्रधानमंत्री बना तो प्रणब मुखर्जी उदास थे
  • सिंह ने कहा, मैं राजनीति में दुर्घटनावश आया, जब नरसिम्हा राव जी ने मुझे बुला कर वित्तमंत्री बनाया
  • प्रणब मुखर्जी की किताब 'द कोएलिशन इयर्स 1996-2012' के लॉन्च के मौके पर सिंह ने ये बातें कही

नई दिल्ली:

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक कार्यक्रम में कहा कि मुझे लगता है कि जब मैं प्रधानमंत्री बना तो प्रणब मुखर्जी उदास थे। साथ ही उन्होंने कहा, 'सोनिया गांधी ने मुझे पीएम बनने के लिए चुना था। प्रणब मुखर्जी इस पद के लिए ज्यादा उपयुक्त थे, लेकिन मैं क्या कर सकता था।'

सिंह ने कहा, 'प्रणव मुखर्जी राजनीति में मुझसे हर लिहाज से वरिष्ठ थे, लेकिन मुझे चुना गया। इसके बावजूद हमारे रिश्तों में कभी कोई अंतर नहीं आया।'

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की किताब 'द कोएलिशन इयर्स 1996-2012' के लॉन्च के मौके पर सिंह ने कहा, 'मैं राजनीति में दुर्घटनावश आया। जब नरसिम्हा राव जी ने मुझे बुला कर वित्तमंत्री बनाया।'

मनमोहन सिंह ने कहा, 'प्रणब मुखर्जी अपनी इच्छा से राजनीति चुना और इस समय के वे देश के महानतम राजनीतिज्ञों में से एक हैं।'

आपको बता दें कि 2004 लोकसभा चुनाव में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की जीत के बाद कांग्रेस के सामने सबसे बड़ा सवाल था कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा।

और पढ़ें: उद्धव ठाकरे का पीएम पर निशाना, कहा- मोदी लहर अब खत्म हो गई है

ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गैर-राजनीतिक पृष्ठभूमि से आने वाले मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाकर सबको चौंका दिया था। उम्मीद की जा रही थी की कांग्रेस का कोई शीर्ष नेता प्रधानमंत्री बनेगा। मनमोहन सिंह दो कार्यकाल तक प्रधानमंत्री रहे।

किताब लॉन्चिंग के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी, डीएमके नेता कनिमोझी मौजूद थे।

और पढ़ें: सेना भारत-चीन सीमा पर मजबूत करेगी इंफ्रास्ट्रक्चर