logo-image

झारखंड: PM मोदी की नसीहत बेअसर, रामगढ़ में बीफ ले जाने के आरोप में पीट-पीट कर एक शख्स की हत्या

झारखंड के रामगढ़ जिले में गुरुवार को भीड़ ने एक व्यक्ति को बीफ ले जाने के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला।

Updated on: 30 Jun 2017, 07:09 AM

नई दिल्ली:

झारखंड के रामगढ़ जिले में गुरुवार को भीड़ ने एक व्यक्ति को बीफ ले जाने के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला। अलीमुद्दीन उर्फ असगर अंसारी कथित तौर पर एक मारुति वैन में 'प्रतिबंधित मांस' ले जा रहा था। भीड़ ने उस कार को भी आग के हवाले कर दिया जिसमें बीफ ले जाया जा रहा था।

सूत्रों ने कहा कि लोगों के एक समूह ने बाजरटांड गांव में उसे रोका और उस पर बेरहमी से हमला किया। उसके वैन को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिसकर्मियों ने उसे भीड़ से बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर.के.मलिक ने बताया, 'यह सुनियोजित हत्या है।'

अधिकारी ने कहा, 'असगर के खिलाफ बच्चे को अगवा करने और हत्या करने का आरोप पत्र दाखिल किया गया था।' उन्होंने कहा कि बीफ के व्यापार में शामिल कुछ लोगों ने उसकी हत्या की साजिश रची। अधिकारी के मुताबिक, 'हत्यारों की पहचान कर ली गई है।'

इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी के गोरक्षा वाले बयान पर विपक्ष का पलटवार, कहा- भाषण से नहीं कार्रवाई से रुकेंगी हत्याएं

बीते तीन दिनों के भीतर झारखंड में इस तरह का यह दूसरा मामला है। इससे पहले गिरिडीह जिले में एक भीड़ ने एक घर में गाय का सिर पाए जाने के बाद घर के मालिक की पिटाई की थी और घर में आग लगा दी थी।

इसे भी पढ़ेंः झारखंड में घर के सामने मवेशी का कटा शव मिला तो उग्र भीड़ ने लगाई आग