logo-image

प. बंगाल में संघ प्रमुख भागवत के कार्यक्रम की इजाजत नहीं मिलने पर भड़का आरएसएस

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं देने का आरोप लगाया है।

Updated on: 05 Sep 2017, 06:21 PM

highlights

  • कोलकाता में कार्यक्रम की इजाजत नहीं मिलने पर भड़का आरएसएस
  • अक्टूबर में होने वाले कार्यक्रम के बुकिंग को सरकार ने किया कैंसिल

 

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं देने का आरोप लगाया है।

आरएसएस की तरफ से कहा गया है, राजधानी कोलकाता के एक सरकारी ऑडिटोरियम में संघ प्रमुख मोहन भागवत का कार्यक्रम होना था लेकिन उससे पहले ही बुकिंग रद्द कर दी गई।

अक्टूबर के पहले हफ्ते में होने वाले कार्यक्रम की बुकिंग जून में की गई थी। बुकिंग रद्द होने पर आरएसएस ने बंगाल सरकार की कड़ी निंदा की है। वहीं दूसरी तरफ ऑडिटोरियम के अधिकारियों ने फैसले का बचाव करते हुए कहा है कि कार्यक्रम स्थल पर पुनर्निमाण और मरम्मत का काम चल रहा है। इसलिए सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी गई।

गौरतलब है कि इससे पहले साल 2014 में भी ममता सरकार ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के कार्यक्रम को इजाजत नहीं दी थी।

कार्यक्रम की इजाजत नहीं मिलने पर आरएसएस के स्थानीय प्रवक्ता ने कहा यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का फैसला किया गया हो। इससे पहले भी यहां की सरकार आरएसएस को कार्यक्रम करने से रोक चुकी है।