logo-image

ममता ने की पीएम मोदी की तारीफ, अमित शाह के खिलाफ तेवर तल्ख

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अचानक नरम और अमित शाह के खिलाफ तेवर तल्ख हो गए हैं।

Updated on: 20 Aug 2017, 11:50 AM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अचानक नरम और अमित शाह के खिलाफ तेवर तल्ख हो गए हैं।

एक प्राइवेट टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू में ममता ने कहा, 'मैं पीएम मोदी का फेवर करती हूं, शाह का नहीं। मैं पीएम को दोष नहीं देती हूं। मुझे उन्हें दोष क्यों देना चाहिए? उनकी पार्टी को इसका ध्यान रखना चाहिए।'

ममता ने कहा कि इस समय 'देश में सुप्रीम तानाशाही का माहौल है। उन्होंने कहा कि देश में एक पार्टी का अध्यक्ष सरकारी मामलों में दखल कर रहे हैं।'

इससे पहले नोटबंदी, जीएसटी जैसे मामलों पर ममता ने पीएम मोदी के खिलाफ जबरदस्त बयानबाजी की थी। इस दौरान ममता ने अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ की।

उन्होंने कहा, 'वह भी बीजेपी के ही हैं, लेकिन वह बहुत ही संतुलित (प्रधान मंत्री के रूप में) और निष्पक्ष थे। हमने उनके नेतृत्व में काम किया और कभी किसी समस्या का सामना नहीं किया।'

बता दें कि इससे पहले ममता ने बीजेपी को लेकर कहा था कि देश में आपातकाल जैसे हालात बनते जा रहे हैं। ममता ने देश को बीजेपी मुक्त कराने का आवाह्न किया था। 

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें