logo-image

गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, एक जवान घायल

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में आज सुबह पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में पांच महिलाओं सहित सात माओवादी मारे गये।

Updated on: 06 Dec 2017, 02:28 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में आज सुबह पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में पांच महिलाओं सहित सात माओवादी मारे गये।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि गढ़चिरौली के कल्लेद गांव के एक जंगल में सुबह सात बजे के करीब यह झड़प उस समय हुयी जब महाराष्ट्र पुलिस की विशेष माओवादी विरोधी इकाई सी-60 कमांडो का एक दस्ता नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था।

उन्होंने बताया कि गश्ती टीम ने कल्लेद के निकट वन क्षेत्र की घेराबंदी कर दी जिसके बाद दोनों पक्षों में गोलीबारी शुरू हो गयी। कल्लेद की सीमा छत्तीसगढ़ से लगती है।

अधिकारी ने बताया, ‘मुठभेड़ में पांच महिलाओं सहित सात माओवादी मारे गये । घटनास्थल से कुछ हथियार भी बरामद किये गये हैं।’

उन्होंने बताया कि नक्सलियों के शव जंगल से लाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नक्सलियों की अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है। पुलिस ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।