logo-image

महाराष्ट्र में सस्ता होगा पेट्रोल-डीज़ल, सरकार का फैसला, नई कीमतें आधी रात से लागू

महाराष्ट्र में पेट्रोल के दामों में 2 रुपये और डीज़ल के दामों में 1 रुपये की कटौती की गई है। पेट्रोल-डीज़ल की नई कीमत आज (मंगलवार) आधी रात से लागू हो जाएंगी।

Updated on: 10 Oct 2017, 08:49 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र कैबिनेट ने पेट्रोल-डीज़ल के दामों में कटौती का फैसला किया है। इसके तहत महाराष्ट्र में पेट्रोल के दामों में 2 रुपये और डीज़ल के दामों में 1 रुपये की कटौती की गई है।
पेट्रोल-डीज़ल की नई कीमत आज (मंगलवार) आधी रात से लागू हो जाएंगी।

इससे पहले मंगलवार सुबह गुजरात सरकार ने भी 4 प्रतिशत वैट की कमी का ऐलान किया था। इसका असर गुजरात में पेट्रोल-डीज़ल के दामों पर दिखेगा और कीमतें कम होंगी।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कहा था, 'तेल पर लगनेवाले वैट में 4 प्रतिशत की कमी कर रहे हैं। नए वैट दर से गुजरात में पेट्रोल 2.93 रुपये और डीजल 2.72 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा।'

हालांकि मुख्यमंत्री ने बताया था कि सरकार के इस फैसले से राज्य को 2,316 करोड़ रुपये का घाटा होगा। पेट्रोल-डीज़ल के दामों में जारी तेज़ी के बीच ग्राहकों के लिए यह ख़बर राहत वाली है।

ईंधन के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी के चलते केंद्र की मोदी सरकार को हाल ही में कड़े विरोध का सामना करना पड़ा था।

VIDEO: 'इन आंखों की मस्ती' से लेकर रेखा के ये गाने आज भी हैं सुपरहिट

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें