logo-image

भारतीय वायुसेना का सुखोई विमान नासिक में क्रैश, बाल बाल बचे पायलट

भारतीय वायुसेना का सुखोई एयरक्राफ्ट बुधवार की सुबह नासिक में क्रैश हो गया। गनीमत यह रही कि एयरक्राफ्ट के दोनों पायलट सुरक्षित बच गये।

Updated on: 27 Jun 2018, 02:47 PM

नई दिल्ली:

भारतीय वायुसेना का सुखोई एयरक्राफ्ट बुधवार की सुबह नासिक में क्रैश हो गया। गनीमत यह रही कि एयरक्राफ्ट के दोनों पायलट सुरक्षित बच गये।

पुलिस के मुताबिक, भारतीय वायुसेना का एयरक्राफ्ट सुखोई एस यू-30एमकेआई ट्वीनजेट मल्टीरोल फाइटर नासिक से 25 किलोमीटर दूर पिम्पलगांव बसवंत इलाके में क्रैश हो गया।

पुलिस ने मीडिया को बताया कि एयरक्राफ्ट सुबह 11.05 मिनट पर क्रैश हुआ था और इसके क्रैश होने की जानकारी पिम्पलगांव पुलिस स्टेशन में सुबह 11.15 बजे मिली।

पुलिस ने बताया कि हादसे से तुरंत पहले दोनों पायलट ने सीट इजेक्टर के जरिए बाहर निकल गए थे, जिससे उनकी जान बच गई।

भारतीय वायुसेना की ओर से इस हादसे की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: आपातकाल एक परिवार के सुख के लिए लाया गया- PM मोदी