logo-image

महाराष्ट्र में बोरवेल का पानी पीने से 14 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में बोरवेल का पानी पीने से 14 लोगों की मौत हो गई है और 38 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Updated on: 13 Mar 2018, 10:50 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में बोरवेल का पानी पीने से 14 लोगों की मौत हो गई है और 38 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यवतमाल के इस गांव के लोगों का कहना है कि 250 फुट गहरे बोरवेल के पानी में मौजूद रसायनों के कारण इन लोगों की मौत हुई है।

यवतमाल स्थित विनोवा भावे ग्रामीण अस्पताल में बीमार लोगों का इलाज चल रहा है। यहां के एएसडीएम डॉ. अभय मेघे ने कहा, '38 मरीज़ हमारे यहां एडमिट हुए, जिनमें 13 लोगों में किराटिन की मात्रा बढ़ी हुई है। पानी में नाइट्रेट का प्रमाण बहुत ज्यादा दिख रहा है।'

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पद से हटाए जाने के फैसले पर हसीब द्राबू ने जताया एतराज