logo-image

मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा के कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाव,15 बच्चे बेहोश

सिलेंडर फटने से पास के स्कूल में 15 बच्चे बेहोश हो गए। तबीयत बिगडने के चलते बच्चों और उनके शिक्षकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Updated on: 23 Aug 2017, 02:05 PM

नई दिल्ली:

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने से पास के भारतीय विद्द्या मंदिर स्कूल में 15 बच्चे बेहोश हो गए। तबीयत बिगडने के चलते बच्चों और उनके शिक्षकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह रिसाव नरसिंहपुर रोड पर कृषक कोल्ड स्टोरेज में हुआ जिसके बाद आलू के स्टोर में आग भी लग गई।

खबरों के मुताबिक सूचना मिलते ही छिंदवाड़ा से फायर ब्रिगेड और चिकित्सा दल घटनास्थल के लिये रवाना हो गये। रिसाव के बाद आस-पास के इलाकों को तुरंत खाली कराया गया।

यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत पर जवाब दे यूपी सरकार: इलाहाबाद हाई कोर्ट

कोल्ड स्टोरेज में सुबह करीब साढ़े 10 बजे अमोनिया गैस का सिलेंडर फटा जिसके बाद सिलेंडर की गैस स्कूल परिसर में फैल गई। कक्षाओं में पढ़ रहे विद्यार्थी और उनके शिक्षक बेचैन होने लगे और इसी दौरान 15 बच्चे बेहोश हो गए। 

बताया जा रहा है कि हड़बड़ी में कई बच्चे प्रथम मंजिल से कूद पड़े। घटना स्थल पर जिला और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में बच्चों की मौत का कारण बताए यूपी सरकार: इलाहाबाद हाई कोर्ट