logo-image

अब आधार कार्ड रखने की नहीं होगी जरूरत, एप हुआ अपडेट

आधार कार्ड साथ लेकर चलते हैं तो अब आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ने वाली है। दरअसल सरकार ने एमआधार एप को अपडेट कर दिया है।

Updated on: 12 Oct 2017, 02:46 PM

New Delhi:

आधार कार्ड साथ लेकर चलते हैं तो अब आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ने वाली है। दरअसल सरकार ने एमआधार एप को अपडेट कर दिया है।

रजिस्टर्ड मोबाइल पर एप में समय आधारित ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) जोड़ दी है। इसके जरिए आप अपने आधार कार्ड को फोन में रख सकेंगे।

लगभग सभी जगहों पर आधार कार्ड अनिवार्य किया जा रहा है। आधार कार्ड अपने पास हमेशा रखना जरूरी हो गया है, लेकिन मोबाइल पर इस अपडेट के साथ अब आपको अपने साथ आधार कार्ड रखने की जरुरत नहीं होगी।

और पढ़ें: दो सगे भाइयों के कातिल चढ़े पुलिस के हत्थे, यूं दिया था कत्ल को अंजाम

एप के बीटा वर्जन में जनसांख्यिकीय डाटा उपलब्ध रहता है। इसमें आधार कार्ड में जो जानकारी होती है वह मोबाइल पर भी शो होती है। समय आधारित ओटीपी में अब ओटीपी भी डाउनलोड करने की जरुरत नहीं होगी। ये हमेशा उपलब्ध रहेगा।

यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडे ने बताया कि सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल में टीओटीपी को जोड़ा गया है। बता दें कि रेलवे ने भी एम आधार को वैध पहचान पत्र माना है।

फिलहाल एमआधार एप केवल एंड्राइड फोन पर उलब्ध है, ओटीपी को लेकर जो समस्याएं हो रही थीं वो भी अब नहीं होगी।

और पढ़ें: आरुषि हत्याकांड मामले में कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, जानिए कब क्या हुआ