logo-image

गरीबी से तंग मजदूर ने चला 200 रुपए का दांव, एक दिन में बन गया करोड़पित

अपनी गरीबी से तंग आकर एक मजदूर ने 200 रुपए का दांव चला और एक दिन में करोड़पित बन गया।

Updated on: 07 Sep 2018, 10:47 AM

नई दिल्‍ली:

अपनी गरीबी से तंग आकर एक मजदूर ने 200 रुपए का दांव चला और एक दिन में करोड़पित बन गया। यह घटना पंजाब की है जहां एक मजदूर ने पंजाब सराकर की लॉटरी का टिकट 200 रुपए में खरीदा और 1.5 करोड़ रुपए का इनाम जीत गया। पंजाब के संगरूर जिले के मनोज कमार ने इस लॉटरी के टिकट को खरीदने के लिए पैसा अपने दोस्‍त से उधार लिया था।

पंजाब राज्‍य राखी का बंपर ड्रा में जीता इनाम

मनोज ने पंजाब राज्य राखी बंपर 2018 लॉटरी का टिकट खरीदा था जिसमें उसे पहला इनाम मिला। विभाग के प्रवक्ता के अनुसार मनोज कुमार लॉटरी विभाग के डायरेक्टर टीपीएस फुलका से मिले और अपनी इनामी राशि का दावा पेश किया। साथ ही टिकट दस्तावेजों सहित विभाग के दफ्तर में जमा कराए हैं।

और पढ़ें : 18 की उम्र में बच्‍चा हो जाएगा करोड़पति, 1400 रुपए महीने से शुरू करें निवेश

29 अगस्‍त को निकला ड्रा

लॉटरी के लकी ड्रा की घोषणा 29 अगस्त को हुई थी। इसी के साथ पता चला कि 1.5 करोड़ रुपए के पहले दो इनाम दो लोगों को दिए जाएंगे। इसमें एक मनोज कुमार शामिल हैं। इनाम जीतने के बाद मनोज ने खुशी जताई और कहा कि उसकी कई वित्तीय मुश्किलें दूर हो जाएंगी।