logo-image

हंगामे की भेंट चढ़ा ट्रिपल तलाक बिल, राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

राज्यसभा में ट्रिपल तलाक बिल पर विपक्षी दलों के तेवर के बीच मोदी सरकार इसे मंजूरी दिलाने की कोशिश कर सकती है।

Updated on: 04 Jan 2018, 05:51 PM

highlights

  • ट्रिपल तलाक बिल को राज्यसभा में विपक्ष सेलेक्ट कमेटी के पास भेजे जाने पर अड़ा
  • सरकार ने कहा, इस विधेयक को तुरंत पारित करने की आवश्यकता है
  • राज्यसभा में उठा भीमा-कोरेगांव हिंसा का मामला, गृहमंत्री राजनाथ सिंह देंगे बयान

नई दिल्ली:

संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दो दिन गहमागहमी भरे रह सकते हैं। महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा का मसला विपक्षी दल जोर-शोर से उठा रहा है। इस मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज राज्यसभा में बयान दे सकते हैं।

महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार ने हिंसा के बाद बनी स्थिति और कार्रवाई पर केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंप दी है।  

राज्यसभा में सरकार ट्रिपल तलाक बिल को भी गुरुवार को पास कराने की कोशिश करेगी। इसके लिए सत्तापक्ष विपक्ष से सहमति बनाने में जुटा है। राज्यसभा में संख्या बल कम होने की वजह से बिल पास कराना मोदी सरकार के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है।

बुधवार को विपक्ष द्वारा महाराष्ट्र के कोरेगांव-भीमा में दलित विरोधी हिंसा पर चर्चा की मांग के हंगामे के बीच कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा में मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2017 (तीन तलाक विधेयक) पेश किया।

जैसे ही विधेयक को पेश किया गया विपक्षी दलों ने विधेयक को प्रवर समिति (सेलेक्ट कमेटी) के पास भेजने की मांग की।

LIVE UPDATES:-

# तीन तलाक़ बिल को सेलेक्ट कमिटी में भेजने पर अड़ी कांग्रेस 

# ट्रिपल तलाक बिल महिलाओं के खिलाफ: गुलाम नबी आजाद

#बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने पर अड़ा विपक्षी दल

#ट्रिपल तलाक बिल को लेकर राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा

# राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

# भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा के मसले पर गृहमंत्रा राजनाथ सिंह आज राज्यसभा में दे सकते हैं बयान

# सरकार चाहे कांग्रेस की हो या बीजेपी की दलितों पर अत्याचार होते रहे हैं: रामदास अठावले।

# शिवसेना ने कहा कि सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए उचित कदम उठाए।

# भीमा-कोरेगांव हिंसा पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, जिन लोगों को इतिहास की जानकारी नहीं है वो ज़्यादा बोल रहे हैं।

# एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा, पिछले 200 साल से दलित समाज के लोग अपनी श्रद्धा प्रगट करने जाते हैं, 50 साल में वहां कोई घटना नहीं हुई।

# बहुजन समाज पार्टी के सदस्य ने कहा कि भगवा झंडा धारियों ने दलितों पर किया हमला, सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो जांच।

# विपक्षी दलों के सदस्यों ने कहा दलितों पर देशभर में हो रहा है अत्याचार, हिंसा की हो न्यायिक जांच।

# राज्यसभा में भीमा-कोरेगांव हिंसा को लेकर विपक्षी दलों ने बीजेपी पर साधा निशाना।

# समाजवादी पार्टी नेता नरेश अग्रवाल ने भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले की जांच की मांग की।

कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल ने भीमा-कोरेगांव हिंसा का मसला राज्यसभा में उठाया।

# राज्यसभा की कार्यवाही शुरू।

कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल ने राज्यसभा में भीमा-कोरेगांव हिंसा के मसले पर नियम 267 के तहत दिया नोटिस।

# असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (एनआरसी) की पहली लिस्ट के मसले पर टीएमसी नेताओं का संसद परिसर में प्रदर्शन।

# कर्नाटक के मेंगलुरु में बीजेपी नेता दीपक राव की हत्या के खिलाफ संसद परिसर में पार्टी नेताओं का प्रदर्शन।

और पढ़ें: सियासी एंट्री के बाद रजनीकांत ने एम करुणानिधि से मिलकर लिया आशीर्वाद