logo-image

मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान: जियो सबसे सस्ता डेटा प्लान देता रहेगा, 31 मार्च के बाद भी वॉयस कॉल फ्री

रिलायंस जियो के 10 करोड़ से अधिक ग्राहकों के लिए आज होने वाली मुकेश अंबानी की प्रेस कॉन्फ्रेंस खुशखबरी लेकर आ सकती है।

Updated on: 21 Feb 2017, 04:21 PM

नई दिल्ली:

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 10 करोड़ से अधिक ग्राहकों होने के बाद चेयरमैन मुकेश अंबानी की प्रेस कॉंफ्रेंस कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ग्राहकों को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि जियो से हर सेकेंड सात लोग जुड़े हैं। अंबानी ने दावा किया है कि जियो की एंट्री के बाद भारत डेटा यूज करने के मामले में दुनिया में पहले स्थान पर आ गया है। इससे पहले वह 150वें स्थान पर था।

Live Updates

मोबाइल डेटा के इस्तेमाल में भारत पहले नंबर पर है.

मोबाइल वीडियो नेटवर्क के मामले में जियो ने कई कीर्तिमान बनाए हैं.

जियो यूजर्स रोजाना 5.5 करोड़ डेटा केवल वीडियो देखने के लिए करते हैं.

सिर्फ छह महीने में भारत ने डिजिटलाइजेशन को तेजी से अपनाया है.

हाल ही में रिलायंस जियो ने सबसे तेजी से 10 करोड़ कनेक्शन देने का रिकॉर्ड बनाया है.

हर रोज हम जियो को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

31 मार्च के बाद भी वॉयस कॉल फ्री

99 रूपये में एक साल का डेटा प्लान देगा जियो

जियो का वादा सबसे सस्ता देते रहेंगे डेटा प्लान

हर प्लान में 20 प्रतिशत ज्यादा डेटा देंगेः अंबानी

जियो ग्राहकों को बेहतरीन सेवा देना चाहती है

एमएनपी के जरिए जियो के ग्राहक बढ़े

जियो ने 50 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया