logo-image

राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन, मनमोहन बोले- पार्टी के डार्लिंग हैं

कांग्रेस के राज्यों के प्रमुख, वरिष्ठ नेता व प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रतिनिधि भी राहुल गांधी के समर्थन के लिए कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय में मौजूद रहेंगे।

Updated on: 04 Dec 2017, 01:43 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकतार्ओं के उत्साह और जोश के बीच सोमवार को पार्टी मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष के पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 

राहुल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं कमलनाथ, मोतीलाल वोरा, शीला दीक्षित, अहमद पटेल और अशोक गहलोत की मौजूदगी में नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किए।

उन्होंने इस मौके पर उपस्थित नेताओं के साथ बातचीत कीं और उनकी शुभकामनाएं स्वीकार की।

राहुल का चुनाव मात्र औपचारिकता है क्योंकि पार्टी के शीर्ष पद के लिए कोई अन्य उम्मीदवार मैदान में नहीं है और उनके पक्ष में 90 से अधिक नामांकन दाखिल किए जाने की संभावना है।

राहुल 1998 में पार्टी की अध्यक्ष बनीं अपनी मां सोनिया गांधी का स्थान लेंगे जिन्होंने सबसे लंबे समय तक कांग्रेस प्रमुख का पद संभाला है। 

कांग्रेस के सैकड़ों समर्थक पार्टी के शीर्ष पद के नामांकन दाखिल होने से पहले पार्टी कार्यालय में एकत्र हुए।

राहुल गांधी जनवरी 2013 में कांग्रेस के उपाध्यक्ष बने थे।

Live Updates

# राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के डार्लिंग हैं और वो इस पार्टी की महान परंपरा के अच्छे से निर्वहन करेंगे।- मनमोहन सिंह 

# कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कांग्रेस मुख्यालय में राहुल से की मुलाक़ात

# कमल नाथ, शीला दीक्षित, मोतीलाल वोरा और तरुण गगोई ने पहले सेट में राहुल गांधी के प्रस्तावक के तौर पर नोमिनेशन भरा 

# राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में अध्यक्ष पद के लिए भरा पर्चा

# राहुल गांधी अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरने पहुंचे कांग्रेस मुख्यालय

# दिल्ली: कांग्रेसी कार्यकर्ता ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (AICC) ऑफ़िस पहुंचे।

# क्या बीजेपी में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होता है। क्या अमित शाह बैलेट पेपर के ज़रिए चुनकर अध्यक्ष बनाए गए थे। पहले उन्हें इसका जवाब देने दीजिए।- कमल नाथ, कांग्रेस

# राहुल गांधी पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के आवास पर पहुंचे, काग्रेस अध्यक्ष पद के लिए भरेंगे पर्चा

# सोनिया जी के नेतृत्व में कांग्रेस ने कई ऊंचाइयों को छुआ। हमने उनके लीडरशीप में कई चुनाव जीते और अब राहुल गांधी को पार्टी को आगे ले कर जाना है।- डॉ कर्ण सिंह, नेता कांग्रेस


राहुल गांधी द्वारा नामांकन दाखिल करने के लिए सुबह 10.30 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचने की संभावना है। वह निर्वाचन अधिकारी के पास पर्चे दाखिल करने से पहले इन सभी पर हस्ताक्षर करेंगे।

संगठनात्मक चुनाव के लिए मुलापल्ली रामचंद्रन को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। रामचंद्रन ने कहा कि कई राज्यों द्वारा 90 नामांकन फार्म लिया गया है, हालांकि इसमें से किसी को अभी जमा नहीं किया गया है।

किसी राजनीतिक दल को वोट देने की अपील धर्म गुरुओं को पहुंचा सकती है जेल

नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हुई। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है।

संभावना इसी बात की है कि कोई और प्रत्याशी नामांकन नहीं करेगा, इसलिए चुनाव की नौबत नहीं आएगी।

ऐसी स्थिति में नामांकन पत्रों की जांच के बाद पांच दिसम्बर को राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष घोषित किया जा सकता है। ऐसा होने पर वह अपनी मां सोनिया गांधी की जगह लेंगे जो 1998 से ही कांग्रेस अध्यक्ष हैं।

सोनिया गांधीन ने कांग्रेस के इतिहास में सर्वाधिक लंबे समय तक अध्यक्ष पद संभाला है।

राहुल का पीएम मोदी से 5वां सवाल, महिलाओं को क्यों नहीं मिल रहा सुरक्षा, पोषण और शिक्षा?