logo-image

राजस्थान में रेल हादसा, पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की तीन बोगियां पटरी से उतरी

राजस्थान में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। अजमेर से जम्मू तवी जाने वाली पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की तीन बोगियां पटरी से उतर गई है

Updated on: 04 Jul 2018, 05:47 PM

जयपुर:

राजस्थान में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। अजमेर से जम्मूतवी जाने वाली पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की तीन बोगियां पटरी से उतर गई है। यह हादसा करीब 3 बजकर 45 मिनट पर हुआ।

इस दुर्घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। जैसे ही ट्रेन पटरी से उतरी यात्रियों में हड़कंप मच गया और वो डर से इधर-उधर भागने लगे।

घटना वाले स्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि इस मामले में अभी रेल मंत्रालय की तरफ से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।

बताया जा रहा है कि यह हादसा फुलेरा रेलवे स्टेशन पर ही हुई जिसमें पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की एस 2, एस 3 और एस 9 बोगी पटरी से उतरी गई।

हादसे की सूचना मिलने के बाद जीआरपी और रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और ट्रैक को खाली कराने के काम में जुट गए हैं।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक अजमेर से जम्मू जाने वाली पूजा एक्सप्रेस के बुधवार को अजमेर से निकलते हुए फुलेरा स्टेशन पर ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर गई।

और पढ़ें: किसानों को मोदी सरकार की सौगात, धान के समर्थन मूल्य में 200 रुपये की बढ़ोतरी

(इस मामले में अभी ज्यादा जानकारी का इंतजार है)