logo-image

GES सम्मेलन : भारत की कायल हुई इवांका ट्रंप, कहा यहां के लोग प्रेरणास्त्रोत हैं

इवांका ने समिट शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। इस दौरान इवांका ट्रंप बेहद खुश नजर आ रही थी।

Updated on: 28 Nov 2017, 06:36 PM

नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और उनकी सलाहकार इवांका ट्रंप इंटरनेशनल आन्त्रप्रेन्योरशिप सम्मेलन (जीईएस) में हिस्सा लेने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हैदराबाद पहुंची ह। इवांका ने समिट शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। इस दौरान इवांका ट्रंप बेहद खुश नजर आ रही थी।

हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समिट में इवांका हिस्सा ले रही हैं। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इससे पहले भारत पहुंचने के बाद इवांका ट्रंप ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की थी। इवांका सुषमा स्वराज का हाथ पकड़े हुए कैमरे में नजर आ रही थी।

Live Updates

  • हम इस कोशिश में लगे हुए है कि कैसे युवा महिला उद्यमिता से देश का विकास हो सके: पीएम मोदी
  • लिज्जत पापड़ जैसे ब्रांड महिलाओं के सफल उद्ममिता का परिचायक है: पीएम मोदी
  • हैदराबाद ने पीवी संधु, सायना नेहवाल और सानिया मिर्जा जैसी खिलाड़ी दिए हैं: पीएम मोदी
  • कल्पना चावला और सुनिता विलियम्स जैसी महिला अमेरिकी स्पेस एजेंसी के प्रोग्राम को हिस्सा रहीं: पीएम मोदी
  • हम इंटरनेशनल आन्त्रप्रेन्योरशिप सम्मेलन आयोजित कर बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं: पीएम मोदी
  • बचपन में चाय बेचनेवाले का प्रधानमंत्री बनना असली लोकतंत्र की पहचान है: इवांका
  • भारत में पीएम मोदी लोकतंत्र के संकेत हैं: इवांका
  • हैदराबाद भारत की नवीनता का हब है: इवांका
  • पहली बार समिट में 1500 महिला युवा उद्मियों को देखकर बेहद गर्व हो रहा है: इवांका
  • I am proud to see that for the first time a majority of 1500 women entrepreneurs are participating in such an event.: #IvankaTrump at #GlobalEntrepreneurshipSummit in Hyderabad pic.twitter.com/NOLVbaDZEy— ANI (@ANI) 28 November 2017
              • इवांका ने कहा, भारत व्हाइट हाउस का सच्चा साथी है
            • समिट के शुरुआत में इवांका ने कहा, भारत के लोग सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं
          • बटन दबाकर पीएम मोदी और इवांका ट्रंप ने आधिकारिक तौर पर जीईएस समिट की शुरुआत की
        • समिट में इवांका ट्रंप के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम देख रहे हैं पीएम मोदी, सीएम चंद्रशेखर भी मौजूद
      • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेलंगाना के सीएम चेंद्रशेखर राव इवांका ट्रंप को भारतीय इतिहास के प्रतीकों से करा रहे हैं रूबरू
    • पीएम मोदी के साथ समिट में भारतीय आन्त्रप्रेन्योरशिप का जायजा ले रही हैं इवांका ट्रंप
  •  पीएम मोदी से मिली अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप
    • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी इवांका कर चुकी हैं मुलाकात

इवांका जीईएस सम्मेलन में ट्रंप सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं। इस सम्मेलन में 127 देशों के 1200 से ज्यादा युवा उद्ममी हिस्सा ले रहे हैं। इस सम्मेलन की खासबात यह है कि इसमें बड़ी संख्या में महिला युवा उद्ममी भी शामिल हैं।

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी 36 साल की बेटी इवांका की यह पहली भारत यात्रा है। हालांकि इससे पहले भी वो भारत का दौरा कर चुकी हैं।

खासबात यह है कि इस समिट में अमेरिका के प्रतिनिधि मंडल में वहां के 38 राज्यों के करीब 350 लोग शामिल हैं। इस समिट के साथ ही हैदराबाद के 100 साल पुराने फलकनुमा फैलेस में आज शाम रात्रि भोज का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें कई देशों के उद्योगपति और चर्चित चेहरे शामिल होंगे।

इवांका ट्रंप पर आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए समिट वाले हिस्से को किल में तब्दील कर दिया गया है। सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था में 10,400 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है। पहली बार भारत में यह सम्मेलन हो रहा है इसलिए राज्य सरकरा भी सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है।