logo-image

पीएम मोदी ने किया पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास, कहा- परिवार वाली पार्टी रोक रही विकास

पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से वाराणसी से सीधे आजमगढ़ जाएंगे जहां वो 340 किलोमीटर लंबी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की आधार शिला रखेंगे साथ ही बड़ी जनसभा भी करेंगे।

Updated on: 14 Jul 2018, 05:29 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री 2 दिनों के पूर्वांचल दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे गए हैं। वाराणसी एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक ने फूल देकर उनका स्वागत किया।

पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से वाराणसी से सीधे आजमगढ़ जाएंगे जहां वो 340 किलोमीटर लंबी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की आधार शिला रखेंगे साथ ही बड़ी जनसभा भी करेंगे।

2 दिनों के पूर्वांचल दौरे के दौरान पीएम मोदी वाराणसी, आजमगढ़ और मिर्जापुर में कई रैलियों के संबोधन के साथ-साथ विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे।

Live अपडेट्स

# उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के आप सभी भाई-बहनों को इस आधुनिक एक्सप्रेस वे का कार्य शुरू होने के अवसर पर मैं बधाई के साथ अनेक शुभकामनाएं देता हूं।- पीएम मोदी

# मोदी हों या योगी, आप ही लोग हमारे परिवार हैं। आपके सपने ही हमारे सपने हैं। हम गरीब और मध्यम वर्ग की आशा-आकांक्षाओं से जुड़े हुए हैं।- पीएम मोदी

# मैंने हमेशा सपना देखा है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर कर सके। इसीलिए सरकार रीजनल कनेक्टिविटी पर काम कर रही है। यूपी के भी 12 एयरपोर्ट इसी योजना के तहत डेवलप किए जा रहे हैं।- पीएम मोदी

# जो लोग कभी एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे वो अब एक साथ हो गए हैं, जितने भी लोग जमानत पर हैं जितने भी परिवारवाद वाले लोग हैं वो जनता के विकास को रोकना चाहते हैं।- पीएम मोदी

# 2014 से पहले देश में जितनी लम्बाई के राष्ट्रीय राजमार्ग थे आज वो दोगुने हो चुके हैं, आजादी से पहले देश में जितना कार्य हुआ था उससे ज्यादा काम 4 साल में बीजेपी सरकार ने करके दिखाया है।- पीएम मोदी

# पहले के 10 वर्षों में यूपी की जो पहचान बन चुकी थी, वह अब बदलनी शुरू हो गई है। जनता का पैसा अब जनता की भलाई के लिए खर्च हो रहा है।- पीएम मोदी

# बीजेपी सरकार ने उत्तर प्रदेश में विकास का उत्तम वातावरण बनाने का प्रयास किया है। भ्रष्टाचार और अपराध पर लगाम लगाकर योगी जी ने बड़े निवेश को लाने और छोटे उद्यमियों के लिए व्यापार को सुलभ बनाने का काम किया है।- पीएम मोदी

# पिछले एक साल में योगी आदित्यनाथ जी की कमान में जो काम किया गया है, वह अभूतपूर्व है। बड़े-बड़े अपराधियों की स्थिति क्या है, ये आपको भलीभांति पता है।- पीएम मोदी

# चार वर्ष पूर्व मुझे आपने काशी से चुना और एक साल पहले आपने विकास की गति को दोगुना करने वाला ऐतिहासिक फैसला किया।- पीएम मोदी

# साथियों, उत्तर प्रदेश का विकास तेज गति से हो, पिछड़े इलाकों को ज्यादा ऊर्जा लगाकर दूसरों के बराबर लाया जाए, यह फैसला उत्तर प्रदेश की जनता का है। हम तो बस सेवक की तरह काम कर रहे हैं।- पीएम मोदी

# आज उत्तर प्रदेश के विकास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। पूर्वी भारत में पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक बड़े क्षेत्र में विकास की एक नई गंगा बहेगी। यह गंगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के तौर पर आपको मिलने जा रही है।- पीएम मोदी

# केंद्र सरकार द्वारा देश के किसान, गरीब, वंचित, शोषित और पिछड़ों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का निरंतर कार्य किया जा रहा है।- पीएम मोदी

# आज उत्तर प्रदेश में जनता का पैसा जनता की भलाई के लिए प्रयोग हो रहा है। सरकार की नई कार्य संस्कृति प्रदेश को नई उंचाइयों पर लेकर जाएगी।- पीएम मोदी

# उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने विकास का उत्तम वातावरण बनाने का काम किया है। अपराध और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण लगाकर, योगी जी ने प्रदेश में निवेश लाने और उद्यमियों के लिए व्यापार को सुलभ बनाने का काम किया है।- पीएम मोदी

# किसान हों या नौजवान हों, महिलाएं हों या पीड़ित, वंचित और शोषित। योगी सरकार सभी की सेवा में जुटी हुई है।- पीएम मोदी

# ऋषि मुनियों की तपोभूमि और साहित्य जगत को अनेक मनीषी देने वाली आजमगढ़ की इस धरती को मैं नमन करता हूं।- पीएम मोदी

# ई जिला तमाम ऋषि, मुनियों, चिंतकों, विद्वानों व स्वंत्रता सेनानियों के जन्म स्थली रहल हवै। हम ई धरती के शाष्टांग प्रणाम करत हई और आप सब लोगन के पांव लागत हई।- पीएम मोदी

# आज हमरे खातिर बहुत ही गौरवशाली दिन बा। तमसा के पावन तट पर स्थित आजमगढ़ जिला में आवे के सौभाग्य मिलल हवै।- पीएम मोदी

# वाराणसी से अब सीधे आजमगढ़ जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

# पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे, राज्यपाल और सीएम ने किया स्वागत

हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उनकी सरकार ने दिसंबर 2016 में ही इसकी आधारशिला रख दी थी।

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस एक्सप्रेस के लिए उनकी पार्टी का जिक्र नहीं करने के कारण एक दिन पहले विरोध प्रदर्शन भी किया।

6-लेन वाली एक्सप्रेस वे के बनने से राजधानी लखनऊ और पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के बीच आवागमन आसान हो जाएगा। लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्वांचल में बीजेपी इसे लेकर भुनाने की कोशिश करेगी।

अधिकारी के मुताबिक, 23,000 करोड़ रुपये की योजना वाला यह एक्सप्रेस वे तीन सालों में बनकर तैयार हो जाएगा।

शिलान्यास के बाद पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर से वाराणसी आएंगे। जहां वे कचनार गांव में एक और जनसभा को संबोधित करेंगे और बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

रविवार को मिर्जापुर में भी पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां वे बंसागर कैनल प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे और मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे।

वाराणसी में 1,000 करोड़ रुपये के प्रोजक्ट में सड़क मरम्मत योजनाएं, टाउन हॉल की रिमॉडलिंग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एक कैंसर अस्पताल, बीपीओ सेंटर और बलिया के लिए एक नई ट्रेन सेवा भी शामिल है।

आजमगढ़ जैसे मुस्लिम यादव बहुल क्षेत्र से प्रधानमंत्री का चुनावी बिगुल फूंकना समाजवादी पार्टी के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

वाराणसी, आजमगढ़ और मिर्जापुर के दौरे पर कई रैलियों के संबोधन के साथ-साथ कई विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 में सिर्फ 9 महीने का वक्त बाकी रह गया है जिसके कारण बीजेपी उत्तर प्रदेश में राजनीतिक गोलबंदी के जरिये अपनी जमीन तैयार करने में पूरी तरह जुट गई है।

पीएम मोदी आगामी लोकसभा चुनाव से पहले फरवरी, 2019 तक देश भर में 100 लोकसभा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ 50 रैलियों को संबोधित करने वाले हैं।

ये सभी रैलियां पार्टी के प्रचार के लिए जमीन तैयार करने का हिस्सा है। हर रैली को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि इससे 2-3 लोकसभा क्षेत्रों को जोड़ा जाएगा।

और पढ़ें: 2019 से पहले साम्प्रदायिक तनाव पैदा हुआ तो कांग्रेस ज़िम्मेदार: बीजेपी

पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस तरह का अभ्यास संगठन को चुनावी मोड में लाने के लिए तैयार किया जा रहा है और बीजेपी प्रचार के लिए एक प्लैटफॉर्म तैयार करेगी।

बता दें कि हालिया उप-चुनावों में बीजेपी को मिली हार से पार्टी एक बार फिर पीएम मोदी की 'लोकप्रियता' के सहारे चुनाव लड़ने जा रही है। अगले चुनाव में बीजेपी के लिए एक बड़ी चुनौती विपक्षी दलों की एकता होगी।

और पढ़ें: जेटली का तंज- कांग्रेस ने गरीबों को सिर्फ नारा दिया, मोदी ने संसाधन