logo-image
Live

पीएम मोदी ने साफ नीयत और सही विकास का दिया नारा, कहा- अभी तो लंबा सफर बाकी है

मोदी सरकार के आज केंद्र में चार साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पीएम नरेंद्र मोदी अपने चार साल में की गई उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे।

Updated on: 26 May 2018, 08:43 PM

नई दिल्ली:

मोदी सरकार ने आज अपने कार्यकाल के चार साल पूरे कर लिए हैं। इसलिए आज इस मौके पर पीएम मोदी ओडिशा के विधानसभा चुनाव को देखते हुए कटक में रैली करेंगे। पीएम रैली में जहां एक तरफ अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे वहीं दूसरी तरफ राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की असफलताओं पर हमला बोलेंगे।

कटक के बालीयात्रा मैदान में होने वाली पीएम मोदी की इस रैली को ओडिशा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।  पीएम मोदी रैली के दौरान 'साफ नीयत-सही विकास' अभियान की शुरुआत भी करेंगे।

खास बात यह है कि ओडिशा में अभी लोकसभा की 21 में से 20 सीटों पर बीजू जनता दल (बीजेडी) का कब्जा है जबकि बीजेपी के पास सिर्फ एक सीट है।। 

Live अपडेट्स: 

# साफ नीयत और सही विकास के बुलंद नारे के साथ, देश विकासपथ पर इसी ऊर्जा के साथ बढ़ता रहेगा। बात सिर्फ 4 साल की नहीं है, अभी तो लंबा सफर बाकी है: पीएम

# मोदी जब तक राष्ट्र निर्माण के इस महान यज्ञ में पूरी श्रद्धा से अपनी आहूति डालता रहेगा, तब तक आपका हर प्रयास जनता और हमारे समीकरण को और मज़बूत ही करेगा: पीएम मोदी

# लेकिन जिन्होंने पूरा जीवन अपने परिवार और अपने रिश्तेदार के सपनों को पूरा करने में खपा दिया, वो चार वर्षों की सत्ता विहीनता से ही छटपटाने लगे हैं: पीएम मोदी

# चार वर्षों में नॉर्थ ईस्ट से लेकर जम्मू कश्मीर तक हमारी सरकार दिलों के माध्यम से देश को जोड़ने का काम कर रही है। हम एक भारत-श्रेष्ठ भारत के मिशन पर निकले लोग हैं, इसलिए जनता के दिलों में हमने जगह बनाई है: पीएम

# जब नीयत साफ हो, तभी सही विकास संभव है। तभी सबका साथ, सबका विकास का संकल्प सिद्ध हो सकता है: पीएम

# आयुष्मान भारत योजना के तहत गांव के पास ही वेलनेस सेंटर्स बनाए जा रहे हैं। ताकि लोगों को इलाज के लिए बहुत दूर ना जाना पड़े। गंभीर बीमारी के इलाज के लिए राजधानी भुवनेश्वर में AIIMS बनाया जा रहा है: पीएम

# अंतरराष्ट्रीय सोलर अलायंस से लेकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस तक, सभी ने भारत और भारतीयों की प्रतिष्ठा को और आगे बढ़ाया है। भारत के पासपोर्ट की ताकत पिछले 4 वर्षों में जितनी बढ़ी है, उतनी पहले कभी नहीं बढ़ी: पीएम

# पिछले 4 वित्तीय वर्षों में सबसे ज्यादा, रिकॉर्ड विदेशी निवेश भारत में हुआ है। जिन अंतरराष्ट्रीय संगठनों की सदस्यता के लिए दशकों का इंतजार किया जा रहा था, भारत उनका सदस्य बना है: पीएम

# देश में इस समय जो अभूतपूर्व आत्मविश्वास है, जो इच्छाशक्ति है, वो नए रिकॉर्ड बना रही है: पीएम

# सागरमाला कार्यक्रम के जरिए देश की कोस्टल इकॉनॉमी को मजबूत किया जा रहा है, पुराने बंदरगाहों के आधुनिकीकरण के साथ ही, नए बंदरगाह बनाए जा रहे हैं: पीएम

# भारतमाला के तहत 5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करके देश में हजारों किलोमीटर लंबी आधुनिक सड़कों का जाल बिछाने का काम शुरू किया गया है: पीएम

# जितना निवेश आज Highway, Railway, Subway या मेट्रो, Airway, Waterway और I- Way पर किया जा रहा है उतना पहले कभी नहीं किया गया: पीएम

# हमारी सरकार 21वीं सदी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, इस सदी के नौजवानों, मध्यम वर्ग की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए, Next Generation Infrastructure पर विशेष ध्यान दे रही है: पीएम

#2022 तक देश के हर गरीब को घर देने का कार्य हो या किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास, हम मुश्किल लक्ष्य तय करने में संकोच नहीं करते। इस सरकार की कार्यसंस्कृति लक्ष्य तय करके उसे समय पर पूरा करने की है: पीएम

# हमारे लिए विकास और सुशासन ही अच्छी राजनीति है। हम लोगों के साथ जुड़कर और उनको व्यवस्था के साथ जोड़कर आगे बढ़ रहे हैं। लोक लुभावन के बजाय लोकहित राजनीति हमने की है: पीएम

# इस बजट में जिस आयुष्मान भारत योजना का ऐलान किया गया है, वो भी देश के 50 करोड़ गरीबों को सुरक्षा कवच प्रदान करेगी। इस योजना के माध्यम से गंभीर बीमारी के लिए हर परिवार को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है: पीएम

# आज जहां बंदरगाहों पर माल ले आने-जाने में लगने वाला समय घटा हुआ है, वहीं जीएसटी के बाद लॉजिस्टिक्स सेक्टर का खर्च, ट्रकों का हाईवेज पर लगने वाला समय भी कम हो रहा है। जीएसटी के बाद आवश्यक चीजों के दाम में भी काफी कमी आई है: पीएम

# 4 साल के कार्यकाल में पासपोर्ट मिलने का समय कम हुआ है, इनकम टैक्स रीफंड मिलने का समय कम हुआ है। कंपनी रजिस्टर कराने का समय भी कम हुआ है। इतना ही नहीं देश में संदिग्ध कंपनियों की संख्या भी कम हो गई है। 2 लाख 26 हजार संदिग्ध कंपनियों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा चुका है: पीएम

# प्रक्रियाओं को जटिल करने वाले 1400 से ज्यादा पुराने कानून खत्म किए जा चुके हैं। ग्रुप सी और डी की नौकरी में इंटरव्यू लेने की बाध्यता खत्म की जा चुकी है। किसानों पर यूरिया के लिए हफ्तों का इंतजार और लाठीचार्ज का दौर खत्म हो चुका है: पीएम

# व्यवस्था में अपूर्णता को संपूर्णता की तरफ ले जाने के साथ ही गरीब के लिए, मिडिल क्लास के लिए, इस देश के उद्मी वर्ग के लिए व्यवस्थाओं में संपूर्ण परिवर्तन करने का काम भी एनडीए सरकार कर रही है: पीएम

# इस बजट में जिस आयुष्मान भारत योजना का ऐलान किया गया है, वो भी देश के 50 करोड़ गरीबों को सुरक्षा कवच प्रदान करेगी। इस योजना के माध्यम से गंभीर बीमारी के लिए हर परिवार को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है: पीएम

# अब तक 3,500 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति ज़ब्त की गई, घोटाले और भ्रष्टाचार के आरोपी अब एकजुट हो गए हैं: पीएम

# क्यों कांग्रेस को कभी ये नहीं दिखाई दिया कि गरीब को बैंक के दरवाजे से दुत्कार कर भगाया जा रहा है? क्यों कांग्रेस को कभी ये नहीं दिखाई दिया कि गरीब का भी जीवन है, उसे भी जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा की जरूरत है: पीएम

# गैस कनेक्शन का जो दायरा 2014 के पहले सिर्फ 55% था, अब बढ़कर 80 प्रतिशत से भी ज्यादा हो गया है। निश्चित तौर पर इसमें उज्जवला योजना की बड़ी भूमिका रही है। 1 मई 2016 को शुरु होने के बाद से अब तक उज्जवला योजना के तहत 4 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जा चुका है: पीएम

# 2014 तक देश की 39 प्रतिशत जनसंख्या स्वच्छता के दायरे में थी, आज ये 80 प्रतिशत से ज्यादा हो चुका है। आजादी से लेकर 2014 तक देश में लगभग 6 करोड़ शौचालय थे, लेकिन बीते चार साल में साढ़े 7 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं: पीएम

# आज देश के संपूर्ण गांवों तक बिजली पहुंच चुकी है। ये देश के लाखों श्रमिकों के 4 वर्षों के अथक परिश्रम का परिणाम है कि आज देश के उन 18 हजार से ज्यादा गांवों में भी बिजली पहुंच चुकी है जो अब भी 18वीं सदी के अंधेरे में जी रहे थे: पीएम

# आज जब चार वर्ष बाद मैं आपसे और पूरे देश से बात कर रहा हूं, तब मैं कह सकता हूं कि हमारी सरकार जनपथ से नहीं जनमत से चल रही है: पीएम

# भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए सरकार देश की व्यवस्थाओं को ऐसी अनेक अपूर्णताओं से बाहर निकालकर संपूर्णता की ओर ले जाने का काम कर रही है: पीएम

# 2014 के बाद ये हमारी ही सरकार का प्रयास था कि ओड़िशा में Paradip Oil Refinery के काम में तेजी आई और अब Paradip विकास का द्वीप बनने की ओर अग्रसर है: पीएम

# ओडिशा की पारादीप ऑयल रिफाइनरी तो गवाह है कि कांग्रेस सरकारों के कार्य करने का तरीका कैसा रहा है। अटल जी की सरकार में शुरू हुआ ये प्रोजेक्ट कांग्रेस सरकारों के दौरान लटकता और भटकता रहा: पीएम

#ये बचा हुआ आधा समाज कौन था? देश का गरीब, दलित, पिछड़ा, आदिवासी, शोषित-वंचित समाज: पीएम

# देश के आधे लोगों के पास गैस कनेक्शन, देश के आधे लोगों के पास बिजली कनेक्शन, देश आधे गांवों तक सड़कें, देश के आधे से भी कम गांवों में स्वच्छता-शौचालय, देश के आधी आबादी के ही पास बैंक अकाउंट, सब कुछ आधा-अधूरा-अपूर्ण: पीएम

# बुनियादी जरूरत की जितनी भी चीजें थीं, गरीब के काम आने वाली जितनी चीजें थीं, उसकी जिंदगी से जुड़ी थीं, वो 70 साल में सिर्फ 50 प्रतिशत के आंकड़े पर अटक कर रह गईं थीं। सारी सहूलियत समाज के ज्यादातर ऊपरी तबके को ही प्राप्त हो रही थी: पीएम

# देश के विकास से ज्यादा अपनी और अपनी पार्टी के विकास के लिए, किसी भी हद तक चले जाने की करतूतें, रिमोट कंट्रोल से संचालित एक प्रधानमंत्री और इन सबसे भी ज्यादा, कैबिनेट और प्रधानमंत्री कार्यालय से बाहर लिए जाने वाले फैसले, मंत्रियों को ई-मेल पर मिलने वाले निर्देश: पीएम

# हमारी सरकार ने सभी गांवों में बिजली पहुंचा दिया है: पीएम

# हमारी सरकार जनपथ से नहीं जनमत से चल रही है: पीएम

# कौन भूल सकता है लाखों करोड़ों के घोटाले की वो खबरें, देश-विदेश में शर्मिंदगी की वजह बनने वाले भ्रष्टाचार के कारनामे?: पीएम

# उत्तर-पूर्व की उपेक्षा की गई और उसे लाभ नहीं दिया गया: पीएम मोदी

# जनधन बैंक खाते, आधार और मोबाइल फोन की त्रिशक्ति से 80 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा गलत हाथों में जाने से बचाए जाते हैं: पीएम 

# कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जिस लड़ाई का कमिटमेंट लेकर हमारी सरकार चल रही है, उसने किस तरह कट्टर दुश्मनों को भी दोस्त बना दिया है, ये भी देश के सवा सौ करोड़ लोग देख रहे हैं:  पीएम

# सत्ता के लिए देश को भ्रमित करने वाले, देश से झूठ बोलने वाले, न कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं और न ही देश को टैक्स के जाल से मुक्ति दिलाने का काम: पीएम

# कांग्रेस के लिये फैमिली फर्स्ट है: पीएम

# कांग्रेस ने ठीक से काम किया होता तो देश इस हाल में नहीं पहुंचता: पीएम

# कांग्रेस एक परिवार के लिये देश को दांव पर रख दिया था, जो फैसले पीएम को करने चाहिये वो बाहर हो रहे थे: पीएम

# कुछ लोगों में हडकंप मचा है भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई के कारण और अब वो एक मंच पर आ गए हैं: पीएम

# जांच के कारण और सरकार की सख्ती से चार सीएम जेल में हैं: पीएम

# सरकार बेनामी संपत्तियों और कालाधन को लेकर सरकार ने कार्रवाई की है: पीएम

# कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जिस लड़ाई का कमिटमेंट लेकर हमारी सरकार चल रही है, उसने किस तरह कट्टर दुश्मनों को भी दोस्त बना दिया है, ये भी देश के सवा सौ करोड़ लोग देख रहे हैं: PM

# हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा कार्रवाई की है और पैसों की चोरी रोकी गई है: पीएम

# भाजपा के नेतृत्व में NDA की सरकार सही रास्ते पर है हमने जनता का विश्वास और जनता का मत दोनों जीता है : पीएम 

# ये एक कमिटमेंट वाली सरकार है, कन्फ्यूज़न वाली सरकार नहीं है तभी सर्जिकल स्ट्राइक होता है और वन रैंक, वन पेंशन योजना लागू होती है: पीएम

# 4 वर्षों में भाजपा सही मायने में पंचायत से पार्लियामेंट तक की एक विशाल पार्टी बन चुकी है: PM

# एनडीए की सरकार में जो लोग हैं उन्होंने गरीबी देखी है और उसमें जिया है इसलिये गरीब हमारी प्राथमिकता हैं। इस सरकार के प्रधान सेवक, उप राष्ट्रपति और राष्ट्रपति सभी ने गरीबी में जिया है: पीएम

# ये उन माताओं का आशीर्वाद है जिन्हें उज्वला योजना का लाभा मिल है, उन किसानों का है जो खेती कर रहे हैं

# 20 राज्यों में बीजेपी की सरकार है, 1500 से ज्यादा विधायक बीजेपी के हैं: पीएम 

# 4 वर्षों में देश के सवा सौ करोड़ लोगों में ये भरोसा पैदा किया है कि हमारा हिंदुस्तान बदल सकता है। आज देश निराशा से आशा की ओर, काले धन से जन धन की ओर, कुशासन से सुशासन की ओर बढ़ रहा है: PM

# आप लोगों की आकंक्षाएं मुझे काम करने की प्रेरणा देती है: पीएम मोदी

# लोगों का प्यार मुझे उर्जा देता है: पीएम मोदी

# कटक शहर देश के अनेक स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मभूमि और कर्मभूमि रहा है: PM 

एनडीए सरकार के चार साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने शनिवार सुबह ट्वीट भी किया था। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा , '2014 में आज के ही दिन हमने भारत के बदलाव के सफर की शुरुआत की थी। पिछले चार साल में विकास जन आंदोलन बन गया है। देश का हर नागरिक इसमें अपनी हिस्‍सेदारी महसूस कर रहा है। सवा सौ करोड़ भारतीय भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।'

और पढ़ेंः लोगों ने माना 2019 में मोदी फिर बनेंगे पीएम, लेकिन लोकप्रियता में आई कमी : सर्वे