logo-image

पीएम मोदी, कहा- GST देश को एक सूत्र में पिरोया है, कारोबार में बढ़ोतरी के बावजूद भ्रष्टाचार का आरोप नहीं

पीएम मोदी ने इज़राइल के साथ अपने रिश्तों की मज़बूती बताते हुए 'I' फॉर इंडिया और 'I' फॉर इज़राइल का नारा दिया है।

Updated on: 06 Jul 2017, 12:14 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन यहां बुधवार को इज़राइल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन से मुलाकात की। मोदी ने मीडिया से कहा, 'मैं राष्ट्रपति द्वारा अपने गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए बहुत आभारी हूं। उन्होंने प्रोटोकाल तोड़कर मेरा स्वागत किया। यह भारत के लोगों के लिए सम्मान का प्रतीक है।'

मोदी के कार से उतरने के बाद बैठक से पहले रिवलिन ने गले लगाकर गर्मजोशी के साथ प्रधानमंत्री मोदी स्वागत किया।

मोदी ने भारत-इज़राइल संबंधों को 'आई' के लिए 'आई' और 'आई' के साथ 'आई' की तरह बताया।

मोदी ने कहा, "आई के लिए 'आई' का मतलब इज़राइल के लिए भारत और भारत के लिए इज़राइल से है।
लाइव अपडेट्स: 

- उद्योगपतियों से भी भारत में निवेश करने का आह्वान करता हूं 

- मैं इज़राइल के लोगों को भारत आने का न्योता देता हूं 

- दिल्ली-मुंबई-तेल अवीव हवाई सेवा शुरू होगी

- इज़राइल में इंडियन कल्चरल सेंटर का निर्माण किया जाएगा 

- दिल से जुड़े रिश्तों में कागज़ की ज़रूरत नहीं होती

- काम करने वाली महिलाओं को मैटरनिटी लीव 26 हफ्ते कर दी गई है: पीएम मोदी 

- ट्रेडर्स के लिये श्रम सुविधा पोर्टल लॉन्च किया जा रहा है: पीएम मोदी 

- देश में कौशल विकास के 600 केंद्र खोले जा रहे: पीएम मोदी

- भारत आज नौजवान है, 64 फीसदी जनसंख्या नौजवान है: पीएम मोदी

- बैंकिंग सेक्टर में सुधार किया गया है: पीएम मोदी

- 2022 सबको अपना घर देने का लक्ष्य है: पीएम मोदी

- आज़ादी के 75 साल पूरे होने से पहले कई बड़े काम करने हैं: पीएम मोदी

-इज़राइल के डिफेंस सेक्टर के लोग भारत में काम कर सकते हैं: पीएम मोदी

- कई क्षेत्रों में सौ फीसदी निवेश को मंज़ूरी दी गई है: पीएम मोदी

- कारोबार में बढ़ोतरी के बावजूद भ्रष्टाचार का आरोप नहीं: पीएम मोदी

- भारत में 1 जुलाई से जीएसटी लागू हो चुका है अब देश में एक टैक्स लगेगा: पीएम मोदी

- रिफॉर्म, परफार्म, ट्रांसफॉर्म का मूल मंत्र होना चाहिये: पीएम मोदी

- इज़राइल में मराठी में पत्रिका प्रकाशित होती है: पीएम मोदी

- यहूदियों ने भारतीय संस्कृति को अपनाया: पीएम मोदी

- ऑल इंडिया रेडियो की सिग्नेचर ट्यून भी एक यहूदी ने बनाई: पीएम मोदी

- यहूदियों ने हर क्षेत्र में गौरवपूर्ण स्थिति दर्ज कराई है: पीएम मोदी

- इज़राइल के शौर्य को सलाम करता हूं: पीएम मोदी

- संख्या और आकार मायने नहीं रखता, ये आपने साबित किया है: पीएम मोदी

- मैं और नेतन्याहू आज़ादी के बाद पैदा हुए: पीएम मोदी

- भारत में दीवाली तो इज़राइल में हनुका मनाया जाता है: पीएम मोदी

- परंपराओं, संस्कृति और मित्रता का संबंध है: पीएम मोदी

- इज़राइल और भारत कई सदियों से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं: पीएम मोदी

- पीएम नेतन्याहू ने मेरा नहीं देश के 125 करोड़ लोगों को सम्मान किया है: पीएम मोदी 

- दोनों देशों को मिलने में पूरे 70 साल लग गए: पीएम मोदी 

- कई क्षेत्रों में आपसी सहयोग से आगे बढ़ेंगे: नेतन्याहू

- प्रधानमंत्री मोदी आपका इज़राइल में स्वागत है: नेतन्याहू

- मैं भारत का सम्मान करता हूं: नेतन्याहू

- एक दिन भारत और इज़राइल बड़ी शक्ति बनेंगे: नेतन्याहू

- हम आतंकवाद और कट्टरवाद के खिलाफ साथ खड़े होंगे- पीएम

- जल प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण समझौता हुआ है। दोनों तरफ से कारोबार में बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा-पीएम

- भारत और इज़राइल ने सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए

- एग्रीकल्चर, पानी और इनोवेशन की दुनिया में इजराइल काफी आगे है-पीएम

- विकास के बारे में हमारे विचार एक जैसे हैं। यह हमारी दोस्ती को और मजबूत करता- पीएम

- गर्मजोशी के साथ मेरा स्वागत करने के लिए धन्यवाद, मैं यहां आ कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं- पीएम

- पीने के पानी और सफाई को लेकर भी भारत-इजरायल के बीच समझौता

- इसरो और इजरायल स्पेस एजेंसी के बीच सहयोग को लेकर समझौता

- इजरायल और भारत के बीच एविएशन और स्पेस टेक्नॉलजी के क्षेत्र में हुए समझौते।

- जल प्रबंधन और जल संरक्षण के लिए भारत और इजरायल में समझौता।

- यूपी में गंगा की सफाई के लिए भारत और इजरायल के बीच समझौता.

- भारत के कृषि मंत्रालय और इजरायल में विकास के लिए समझौता।

- इजराइल और भारत के बीच एविएशन और स्पेस टेक्नॉलजी के क्षेत्र में हुए समझौते

- प्रधानमंत्री और इज़राइल के प्रदानमंत्री से बातचीत जारी, थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

- रक्षा मसौदे को लेकर होगी कई महत्वपूर्ण घोषणा, 17 हज़ार करोड़ की डील होगी।

जब पीएम मोदी ने नेतन्याहू के भाई को किया याद, तब भावुक हुआ माहौल 

उन्होंने इज़राइल के अपने 2006 के दौरे को याद किया, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उस दौरान वह इज़राइल के प्रथम प्रधानमंत्री डेविड बेन-गुरिओन के घर भी गए थे, जिनके शयनकक्ष में महात्मा गांधी की एक तस्वीर थी।

मोदी ने कहा कि रिवलिन के शब्द मेक विद इंडिया इज़राइल में गूंज रहा है और यह सभी स्तरों पर पहुंच गया है।

मोदी ने रिवलिन का नई दिल्ली में स्वागत किया था, जब वह बीते साल नवंबर में भारत आए थे।

रिवलिन ने बुधवार को कहा कि वह भारत की अपनी यात्रा को कभी नहीं भुला सकेंगे और उन्होंने उस यात्रा को यादगार बताया।

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को बाद में अपने इज़राइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता की अध्यक्षता करेंगे, जिसके बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

मोदी इज़राइल में शाम को 4000 भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे।

फोटो गैलरी: कौन है 'बेबी मोशे' जिससे इज़राइल यात्रा पर मिलेंगे मोदी, देखें तस्वीरें

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें