logo-image

मन की बात: पीएम मोदी बोले, सुशासन के लिए देश वाजपेयी का आभारी रहेगा

इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो के सभी चैनलों के जरिए किया जाएगा। कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे से किया जाएगा।

Updated on: 26 Aug 2018, 11:36 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 47वीं बार मन की बात के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो के सभी चैनलों के जरिए किया जा रहा है। कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे से किया जा रहा है। इस दौरान पीएम मोदी रक्षा बंधन, केरल सहित कई राज्यों में आए बाढ़ और प्रकृतिक संरक्षण को लेकर बात कर रहे हैं।

Live Updates:

देशवासियों को यह जानकार प्रसन्नता होगी कि लोकसभा की प्रोडक्टिविटी 118% और राज्यसभा की 74% रही। दलहित से ऊपर उठकर सभी सांसदों ने मानसून सत्र को अधिक से अधिक उपयोगी बनाने का प्रयास किया जिसके परिणाम स्वरुप लोकसभा में 21 और राज्यसभा में 14 विधेयकों को पारित किया गया: पीएम

अटल जी के समय में ही देश का बजट पेश करने के समय में परिवर्तन हुआ। पहले अंग्रेजों की परंपरा के अनुसार शाम को 5 बजे बजट प्रस्तुत किया जाता था क्योंकि उस समय लन्दन पार्लियामेंट शुरू होने का समय होता था। वर्ष 2001 में अटल जी ने बजट पेश करने का समय शाम 5 बजे से बदलकर सुबह 11 किया था: पीएम मोदी

अटल जी के कार्यकाल में  ही देश को 'इंडियन फ्लैग कोड' के रूप में एक और आजादी मिली थी जिसके फलस्वरूप ही आज सार्वजानिक स्थलों पर तिरंगा फहराना संभव हुआ: पीएम मोदी 

सुशासन यानी गुड गवर्नेंस को मुख्य धारा में लाने के लिए यह देश सदा अटल बिहारी वाजपेयी का आभारी रहेगा: पीएम मोदी

# वाजपेयी के जिस प्रकार का स्नेह, जो श्रद्धा और शोक की भावना पूरे देश में उमड़ पड़ी, वो उनके विशाल व्यक्तित्व को दर्शाती है: पीएम मोदी

# 16 अगस्त को जैसे ही देश और दुनिया ने अटल जी के निधन का समाचार सुना, हर कोई शोक में डूब गया था: पीएम मोदी

# कच्छ से कामरूप और कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर कोई अपने-अपने स्तर पर कुछ-न-कुछ कर रहा है ताकि जहाँ भी आपत्ति आई; चाहे केरल हो या हिन्दुस्तान के और जिले हों, वहां जन-जीवन फिर से सामान्य हो सके: पीएम मोदी

# ज्ञान और गुरु अतुल्य है, अमूल्य है, अनमोल है। मां के अतिरिक्त शिक्षक ही होते हैं जो बच्चों के विचारों को सही दिशा देने का दायित्व उठाते हैं और जिसका सर्वाधिक प्रभाव भी जीवन भर नज़र आता है: पीएम मोदी

# रक्षाबंधन के अलावा श्रावण पूर्णिमा के दिन संस्कृत दिवस भी मनाया जाता है। मैं उन सभी लोगों का अभिनन्दन करता हूं जो इस महान धरोहर को सहजने, संवारने और जन सामान्य तक पहुंचाने में लगे हैं: पीएम मोदी

# रक्षा बंधन का पर्व बहन और भाई के आपसी प्रेम और विश्वास का प्रतीक माना जाता है। यह त्योहार सदियों से सामाजिक सौहार्द का भी एक बड़ा उदाहरण रहा है: पीएम मोदी

# सभी देशवासियों को रक्षाबन्धन एवं जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं: पीएम मोदी

इससे पहले पीएम मोदी ने थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चों और उनके कोच की बहादुरी का जिक्र किया था। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन की तारीफ करते हुए कहा कि हर किसी ने शांति और धैर्य का शानदार अद्भुत आचरण करके दिखाया। पीएम ने मन की बात में राय बरेली के दो आईटी प्रोफेशनल द्वारा विकसित Smartgaon App का भी जिक्र किया था।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था प्रकृति प्रेमी बने और इसके रक्षक बनें। उन्होंने कहा था, 'कभी प्रकृति क्रूर रूप दिखती है, प्रकृति के समर्थक बने संतुलन अपने आप बना रहता है।'