logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

मिदनापुर में सीएम ममता पर पीएम मोदी का बड़ा हमला, कहा- बंगाल को सिंडिकेट चला रहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने कार्यकर्ताओं को जोश भरने के लिए पश्चिम बंगाल के दौरे पर है जहां उन्होंने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा

Updated on: 16 Jul 2018, 02:10 PM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल में सत्ता पर काबिज तृणमूल कांग्रेस को हटाने और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बढ़त दिलाने के लिए मिदनापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया।

पूरी रैली के दौरान राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही पीएम मोदी के निशाने पर रहीं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, बंगाल में एक सिंडिकेट ही सरकार चल रहा है और लोकतंत्र को यहां लहुलुहान किया जा रहा है।

बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं के बीच ऐलान कर दिया है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में राज्य की 42 सीटों में से 22 सीटों पर जीत दर्ज करना ही उनका लक्ष्य है।

Live Updates

# राज्य सरकार के रोकने के बावजूद इतने लोग यहां पानी से भरे मैदान में खड़े हैं यह बीजेपी कार्यकर्ताओं की ताकत है: पीएम मोदी

# बंगाल का शिष्टाचार देख लीजिए प्राकृतिक आपदा भी इन्हें हिला नहीं सकती: पीएम मोदी

# कोई कल्पना कर सकता है कि पंडाल का एक हिस्सा गिर जाए लेकिन लोग दूसरों को बचाकर भी अपनी जगह शांति से बात सुन रहे: पीएम मोदी

# कुछ महीनों में बंगाल जुल्म मुक्त होने वाला है: पीएम मोदी

# बंगाल के उज्जवल भविष्य के लिए मेरा आग्रह है, उन्मादित होकर नहीं संयमित होकर इन्हें जवाब दें: पीएम मोदी

# लोकतंत्र की ताकत से बंगाल के लोगों ने वामपंथियों के जुर्म से मुक्त किया था, बंगाल अब सिर्फ मौके के इंतजार में है: पीएम मोदी

# सत्ता के नशे में बंगाल की भावना कुचली जा रही है, दीवार पर लिखा है हर जुर्मकार का अंत जरूर होता है: पीएम मोदी

# जोर-जुल्म के बीच यहां पंचयात चुनाव हुए: पीएम मोदी

# बंगाल में लोकतंत्र को लहुलुहान कर दिया गया है: पीएम मोदी

# जिस धरती से जन गन मन और वंदे मातरम ने जन्म लिया सिंडिकेट ने उस धरती को बर्बाद कर दिया : पीएम मोदी

# क्या बंगाल की जनता ने वामपंथियों से मुक्ति उससे भी बदतर सरकार बनाने के लिए किया था: पीएम मोदी

# कॉलेज में बिना चढ़ावा दिया एडमिशन भी नहीं मिलता है: पीएम मोदी

# वामपंथियों ने पहले बंगाल की जो हालत बनाई उसे तृणमूल कांग्रेस ने और बदतर बना दिया: पीएम मोदी

किसान को लाभ नहीं, गरीब को विकास नहीं और नौजवान को रोजगार नहीं: पीएम मोदी

# मां, माटी और मानुष की बात करने वाले सिंडिकेट का चेहरा आज बंगाल के लोगों को भली भांति पता चल गया है: पीएम मोदी

# किसान हमारे अन्नदाता है और गांव हमारे देश की आत्मा हैं: पीएम मोदी

# किसानों को लागत का डेढ़ गुना मूल्य देने का ऐतिहासिक फैसला हमारी सरकार ने लिया है: पीएम मोदी

# किसानों को MSP सही मिले इसके लिए किसान मांग करते रहे, आन्दोलन करते रहे लेकिन दिल्ली में बैठी सरकार ने किसानों की एक न सुनी: पीएम मोदी

हाल ही में राज्य के दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने कार्यकर्ताओं के बीच इस मंत्र को दिया और कहा था कि जल्द ही हम बंगाल से इस निरंकुश सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।

और पढ़ें: केजरीवाल का BJP पर तंज-कम से कम हिंदुओं के बच्चों की ही नौकरी लगवा दो

इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने कार्यकर्ताओं को जोश भरने के लिए पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे। वहां पहुंचकर मिदनापुर में एक किसान रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली मिदनापुर कॉलेज ग्राउंड में दोपहर बाद होगी।

पीएम मोदी की रैली को देखते वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस रैली में भारी संख्या में कार्यकर्ता पीएम मोदी को सुनने आएंगे। प्रदेश बीजेपी दावा कर रही है कि इस रैली में लाखों लोग शामिल होंगे।

और पढ़ें: मॉनसून सत्र से पहले विपक्षी दलों की बैठक आज, कई अहम मसलों पर सरकार को घेरने और रणनीतियों पर होगी चर्चा