logo-image

राहुल गांधी की ताजपोशी, जश्न में डूबी कांग्रेस

करीब 19 सालों तक कांग्रेस अध्यक्ष रही सोनिया गांधी ने शनिवार को अपने बेटे राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंप दी। दिल्ली में पार्टी दफ्तर में आयोजित कार्यक्रम में राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष का प्रमाणपत्र दिया गया।

Updated on: 16 Dec 2017, 01:17 PM

highlights

  • राहुल गांधी बने कांग्रेस के अध्यक्ष, सोनिया-मनमोहन थे मौजूद
  • 19 सालों तक कांग्रेस अध्यक्ष थी सोनिया गांधी
  • अकबर रोड स्थित कांग्रेस दफ्तर के बाहर राहुल के समर्थन में नारे लगाए जा रहे है

नई दिल्ली:

करीब 19 सालों तक कांग्रेस अध्यक्ष रही सोनिया गांधी ने शनिवार को अपने बेटे राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंप दी। दिल्ली में पार्टी दफ्तर में आयोजित कार्यक्रम में राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष का प्रमाणपत्र दिया गया।

इस मौके पर सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे। राहुल गांधी 2013 से कांग्रेस उपाध्यक्ष पद पर रहे।

अकबर रोड स्थित कांग्रेस दफ्तर के बाहर राहुल के समर्थन में नारे लगाए जा रहे है, पटाखे छोड़े जा रहे हैं, नाच-गाना हो रहा है। खुशी जाहिर करने के लिए मिठाइयां बांटी जा रही हैं।

कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड के बाहर रंग-बिरंगे परिधानों में सजे कलाकारों का एक समूह ड्रम बजा रहा है और पंजाबी भांगड़ा धुन पर नाच हो रहा है। हैदराबाद और राजस्थान के कलाकारों के समूह लोकनृत्य पेश कर रहे हैं।

LIVE UPDATES:-

# बेंगलुरु में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जश्न

# पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं राहुल गांधी

मैं कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को आश्वासन देना चाहता हूं कि आप सब मेरा परिवार हो: राहुल

# राहुल ने कहा, हम कांग्रेस को 'ग्रांड ओल्ड एंड यंग पार्टी' बनाएंगे 

# राहुल बोले- हममें और उनमें यही फर्क है कि वे आग लगाते हैं, हम बुझाते हैं, वे गुस्सा करते हैं, हम प्यार करते हैं

# आज वे इसलिए जीत जाते हैं क्योंकि वे ताकतवर हैं, वे हमपर हमले करते हैं लेकिन वे हमें केवल हरा सकते हैं लेकिन उनका गुस्सा हमें मजबूत बनाता है: राहुल 

# राहुल का बीजेपी पर हमला, कहा- खानपान पर लोगों की हत्या हो रही है

# हम क्रोध और गुस्से की राजनीतिक हो हराएंगे: राहुल

# अध्यक्ष बनने के बाद बोले राहुल, बीजेपी आग और हिंसा फैलाने की कोशिश कर रही है

कांग्रेस पार्टी ने देश को आगे ले कर जाने का काम किया लेकिन आज प्रधानमंत्री देश को पीछे की तरफ ले जा रहे हैं: राहुल गांधी

राजनीति में आने पर राहुल ने ऐसे भयंकर व्यक्तिगत हमले का सामना किया जिसने उसे और निडर इंसान बनाया: सोनिया

# राहुल मेरा बेटा है, इसलिए उनकी तारीफ करना ठीक नहीं है: सोनिया

# हम डरने वाले नहीं हैं, रुकने वाले नहीं हैं: सोनिया गांधी

# 2014 के बाद हम विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं, हमारे संवैधानिक मूल्यों पर हमला हो रहा है: सोनिया गांधी

# जब मैंने कांग्रेस की कमान संभाली उस समय कांग्रेस के पास केवल 3 राज्य थे लेकिन आपके सहयोग से केंद्र में भी हमारी सरकार बनीः सोनिया गांधी

# राजीव गांधी की हत्या के बाद मेरे जीवन का सहारा छिन गया: सोनिया गांधी

# सोनिया बोलीं, इंदिरा गांधी की हत्या के बाद मैं परिवार को राजनीति से दूर रखना चाहती थी

# 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई, इस घटना ने मेरी जिंदगी को बदल दिया

# इंदिरा जी ने मुझे बेटी की तरह अपनाया और उनसे मैंन भारत की संस्कृति के बारे में सीखा: सोनिया

# जिस परिवार में मैं आई वह एक क्रांतिकारी परिवार था: सोनिया

# मैंने 20 साल पहले जब कांग्रेस की कमान संभाली तो मेरे सामने कई चुनौती थी: सोनिया

# पटाखे की आवाज की वजह से सोनिया ने अपना भाषण रोका

# मैं अपने संबोधन से पहले राहुल गांधी को बधाई और आशीर्वाद देती हूं: सोनिया

# आज आखिरी बार मैं कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में संबोधित कर रही हूं: सोनिया गांधी

# मनमोहन सिंह बोले, राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नई ऊंचाइयों को छूएगी।

# कांग्रेस दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं में जश्न।

# सोनिया-मनमोहन की मौजूदगी में राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान।

# मनमोहन-सोनिया-राहुल मंच पर पहुंचे, थोड़ी देर में होगी ताजपोशी।

# अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंची प्रियंका गांधी।

# राहुल गांधी और सोनिया गांधी कांग्रेस दफ्तर पहुंचे।

# कांग्रेस दफ्तर में राहुल के नेमप्लेट पर बदला पद, लिखा कांग्रेस अध्यक्ष।

# राहुल की ताजपोशी के दौरान मौजूद रहेंगे पार्टी के दिग्गज नेता।

# दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय कलाकारों में उत्साह।

# दिल्ली में राहुल गांधी के आवास के बाहर सेलिब्रेशन।

सोनिया ने की रिटायरमेंट की घोषणा

राहुल की ताजपोशी से पहले सोनिया गांधी से शुक्रवार को संसद परिसर में जब संवाददाताओं ने पूछा कि क्‍या कांग्रेस संसदीय पार्टी की चेयरपर्सन बनी रहेंगी तो उन्‍होंने कहा, 'उनकी भूमिका रिटायर होने की है।' साथ ही उन्होंने बताया कि वास्तव में राहुल ही पिछले तीन सालों से पार्टी के बड़े फैसले ले रहे हैं।

साल 1998 में कांग्रेस प्रेसिडेंट बनने के बाद सोनिया गांधी का कार्यकाल बतौर कांग्रेस अध्यक्ष सबसे लंबा रहा है।

इसे भी पढ़ें: अब राहुल के हाथ में कांग्रेस की पतवार, नेहरू-गांधी परिवार के इन शख्सियतों ने संभाली थी कमान

पद लेते ही बढ़ेंगी जिम्मेदारियां

प्रेसिडेंट का पद संभालने के बाद राहुल गांधी के सामने पार्टी संगठन को मजबूत करने के साथ कई अन्य बड़ी चुनौतिया हैं।

राहुल गांधी की ताजपोशी के दो दिनों बाद ही दो राज्यों गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजे आएंगे। दोनों राज्यों के नतीजे पार्टी में राहुल गांधी की सियासी रणनीति की दशा और दिशा तय करेंगे। 

माना जा रहा है कि पार्टी को नया रूप देने के लिए राहुल यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश में नए कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति कर सकते हैं। साथ ही पार्टी ने नए युवा चेहरों को जगह मिल सकती है। 

इसे भी पढ़ें: इन तीन चुनौतियों से निपटे बिना राहुल के लिए मुश्किल होगी डगर