logo-image

पीएम मोदी और सीएम योगी ने डाला वोट, रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार के बीच कड़ा मुकाबला

लंबे इंतजार के बाद आखिर आज देश के 14वें राष्ट्रपति का चुनाव किया जा रहा है। संसद भवन और प्रत्येक राज्य की विधानसभाओं में मतदान शुरू हो गया है। देश के कुल 10,98,903 मतदाता आज हमारे देश के अगले राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए वोट कर रहे हैं।

Updated on: 17 Jul 2017, 11:49 PM

highlights

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा देश के कई बड़े नेता होंगे मतदान में शामिल
  • 20 जुलाई को इन चुनावों के नतीजों के बाद 25 तारीख को लेंगे नए राष्ट्रपति शपथ

नई दिल्ली:

लंबे इंतजार के बाद आखिर आज देश के 14वें राष्ट्रपति का चुनाव किया जा रहा है। संसद भवन और प्रत्येक राज्य की विधानसभाओं में मतदान शुरू हो गया है। देश के कुल 10,98,903 मतदाता आज हमारे देश के अगले राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए वोट कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव में वोट डाल चुके हैं।

फिलहाल राष्ट्रपति पद की दौड़ में देश के दो दिग्गज राजनेताओं के नाम हैं जिसमें सत्तापक्ष एनडीए की ओर से रामनाथ कोविंद और विपक्ष यूपीए की ओर से मीरा कुमार को इस पद के उम्मीदवार के रूप में चयनित किया गया है। हालांकि सत्तापक्ष का पलड़ा भारी दिख रहा है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के सदस्य रामनाथ कोविंद को एनडीए के लगभग सभी दलों का समर्थन प्राप्त हैं। वहीं विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार को कांग्रेस सहित 17 मुख्य दलों का समर्थन प्राप्त है।

Live Updates:-

# सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा, हमने तय किया है कि वोट रामनाथ कोविंद को ही करना है

# रामनाथ कोविंद के लिए वोट करने के साथ, हम सीपीआई (एम), टीएमसी और कांग्रेस के अपराधों के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं: आशीष साहा, टीएमसी नेता

# भुवनेश्वर में ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए दिया वोट

# एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल ने कहा, हमारे सभी सांसदों और विधायकों का वोट मीरा कुमार के लिए गया है

# कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'देश की राजनीति में विचारों के संघर्ष और लोकतांत्रिक मूल्यों को कायम रखने की चुनौती इस राष्ट्रपति चुनाव में हैं।'

# पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने कहा, पश्चिम बंगाल से ज्यादातर वोट मीरा कुमार के लिए किए जाएंगे

# मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा पहुंचे, राष्ट्रपति चुनाव के लिए करेंगे मतदान

# शिवसेना सांसद ने कहा, 'मेडम जी (सोनिया गांधी), आपने गोपाल कृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार चुना है, उन्होंने अपनी पूरी ताकत याकूब मेनन की फांसी रोकने में लगाई थी'

# आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने अमरावती में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया

# उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मतदान प्रारंभ हो गया है, इस बात में कोई संदेह नहीं कि रामनाथ कोविंद जीतेंगे'

# जेल में बंद विधायक छगन भुजबल और रमेश कदम को महाराष्ट्र विधानसभा में वोट डालने के लिए लाया गया

# मध्यप्रदेश में राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने के लिए जनप्रतिनिधियों की विधानसभा में लंबी लाइन लगी

# उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विधानसभा पहुंचे, कुछ देर में करेंगे वोट

# इससे फर्क नहीं पड़ता कौन जीतेगा, राष्ट्रपति जो भी होगा वह दलित होगा। हमारी पार्टी और आंदोलन के लिए यह बड़ी जीत है: मायावती, बसपा अध्यक्ष

# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रपति चुनाव में डाला वोट

# केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, 'रामनाथ कोविंद इस चुनाव में अच्छे वोटों के अंतर से जीतेंगे'

# विपक्ष के नेता सुबह 10 बजे संसद भवन में बैठक में हिस्सा लेंगे

# दिल्ली के विजय चौक में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए अभ्यास किया

# उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बीजेपी समर्थकों ने एनडीए के कैंडीडेट रामनाथ कोविंद की जीत के लिए हवन किया

राष्ट्रपति चुनने के लिए सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हो गया है जो कि शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। संसद के दोनों सदस्य और राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य राष्ट्रपति चुनाव में मतदान कर रहे हैं। इनमें राजधानी और केंद्र शासित प्रदेश के सांसद भी शामिल हैं।

और पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव आज, मीरा कुमार के मुकाबले NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का पलड़ा भारी

आज होने वाले चुनावों के बाद 20 जुलाई को मतों की गणना करके शाम तक नतीजे घोषित किए जाएंगे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है इसके साथ ही नए राष्ट्रपति 25 जुलाई को पदभार ग्रहण करेंगे।

और पढ़ें: ऐसे चुना जाता है देश का राष्ट्रपति, सांसद और विधायक होते हैं मतदाता

संसद भवन के कमरा संख्या 62 में मतदान किया जा रहा है। इस दौरान अधिकारियों ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत लगभग सभी दिग्गज नेता वोट डालने के लिए संसद भवन पहुंचेंगे।