logo-image

Live: जल्लीकट्टू AIADMK सांसदों ने की राजनाथ से मुलाकात, 1-2 दिन में आ सकता है अध्यादेश

राज्य के कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों के साथ ही छात्रों ने प्रतिबंध के खिलाफ तमिलनाडु बंद बुलाया है।

Updated on: 20 Jan 2017, 02:09 PM

नई दिल्ली:

जल्लीकट्टू पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ तमिलनाडु में विरोध-प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। राज्य के कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों के साथ ही छात्रों ने प्रतिबंध के खिलाफ तमिलनाडु बंद बुलाया है। राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी डीएमके ने रोल रोको आंदोलन कर रही है।  

चेन्नई के मरीना बीच पर हजारों की संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच जल्लीकट्टू के समर्थन में राज्य के कारोबारियों, दफ्तरों, स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। लोग मशालें लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

तमिलनाडु ही नहीं बल्कि कर्नाटक दिल्ली, श्रीलंका, ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया में भी प्रदर्शन हो रहे हैं सुपरस्टार रजनीकांत, कमल हासन, ए आर रहमान, विश्वनाथन आनंद और श्री श्री रविशंकर के जल्लीकट्टू में समर्थन आने के बाद प्रदर्शन ज्यादा तेज हो गया है।

लाइव अपडेट्स:

# हमें उम्मीद है कि 1-2 दिन में अध्यादेश आ जाएगा: ओ पन्नीरसेलेवम, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री

# शाम तक अध्यादेश का प्रस्ताव राष्ट्रपति के पास मंज़ूरी के लिये भेज दिया जाएगा: ओ पन्नीरसेलेवम, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री

# गृहमंत्री को तमिलनाडु सरकार ने प्रस्ताव भेजा है। जिस पर विचार क्या जा रहा है। जल्द ही इस पर फैसला ले लिया जाएगा: अनिल दवे, पर्यावरण राज्यमंत्री

# केंद्र सरकार और तमिलनाडु सरकार के बीच बात चल रही है और 1-2 दिन मेंं अध्यादेश आ जाएगा

# हमने सुप्रीम कोर्ट से निवेदन किया कि वो इस संबंध में कोई निर्देश न जारी करे क्योंकि तमिलनाडु में ज्यादा तनाव है 

# AIADMK  के सांसद गृहमंत्रालय पहुंचे, राजनाथ सिंह से करेंगे मुलाकात

# इस तरह का प्रदर्शन नहीं होना चाहिये, आसमान नहीं गिर जाएगा। सुप्रीम कोर्ट से ही अपील की जानी चाहिये: पूर्व अटॉर्नी जनरल, सोली सोराबजी

# डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने जल्लीकट्टू पर राज्य सरकार से कानून लाने की मांग की 

# हिरासत में लिये गए एमके स्टालिन को बरी किया गया

# कोयंबटूर जल्लीकट्टू के समर्थन में धरना और प्रदर्शन

# दक्षिण भारतीय कलाकार संघ और नदिगर संगम जल्लीकट्टू के समर्थन में आए 

# एगमोर स्टेशन पर डीएमके कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़कर ट्रेन रोकी

# जल्लीकट्टू पर सुप्रीम कोर्ट फिलहाल कोई अंतरिम आदेश नहीं जारी करेगा 

# केंद्र और राज्य सरकार इस मसले पर बातचीत कर रहे हैं ताकि सांस्कृतिक अधिकारों को लेकर कोई हल निकल सके: अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा 

# डीएमके नेता कनिमोज़ी भी रेल रोको आंदोलन में हुईं शामिल

# चेन्नई: डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन हिरासत में। जल्लीकट्टू के समर्थन में रेल रोकने के लिए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।

# जलीकट्टू पर बैन के विरोध में तमिलनाडु में मचे बवाल पर अटॉर्नी जनरल मुकुग रोहतगी ने कहा, 'तमिलनाडु के मुख्यमंत्री कल प्रधानमंत्री से मिले थे। हमें मालूम है कि तमिलनाडु में अशांति है। केंद्र सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। इस मसले पर सरकार ने फिलहाल मुझसे कोई राय नहीं मांगी है।'

ये भी पढ़ें: जल्लीकट्टू: क्या ऐसे होती है देवों की पूजा? क्या इसीलिए सुप्रीम कोर्ट ने किया था इसे बैन?

# केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, 'सरकार को PETA पर नजर रखने की जरूरत क्योंकि वे हमारी पारंपरिक चीजों में अनावश्यक रूप से दखल दे रहे हैं। मैं पर्यावरण मंत्री अनिल दवे से मिलूंगा और हम गृह मंत्री से भी इस मसले पर मिलने की कोशिश कर रहे हैं।'

# जल्लीकट्टू पर बैन के विरोध में तमिलनाडु के रामेश्वरम में कई दुकाने बंद। 

# चेन्नई के मरीना बीच पर प्रदर्शन

जल्लीकट्टू के समर्थन में महाबलम मे डीएमके कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ा

# डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन महाबलम में विरोध कर रहे हैं

# चेन्नई के मरीना बीच पर जमा लोगों की भीड़, जल्लीकट्टू के समर्थन में कर रहे प्रदर्शन

# तमिलनाडु सरकार ने संशोधन के लिये तैयार किया गया ड्राफ्ट केंद्रीय गृहमंत्रालय को भेजा है

ये भी पढ़ें: जल्लीकट्टू पर संग्राम! ए आर रहमान, श्री श्री ने की प्रतिबंध हटाने की मांग

# मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम ने विरोध कर रहे लोगों से प्रदर्शन वापस लेने की अपील की।

राज्य सरकार जल्लीकट्टू से प्रतिबंध हटाने के लिये अध्यादेश लाने के बारे में विचार कर रही है।

इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने जल्लीकट्टू पर से प्रतिबंध हटाने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अध्यादेश लाने की मांग की थी।

ये भी पढ़ें: जल्लीकट्टू पर तमिलनाडु जारी विरोध परपन्नीरसेल्वम ने की मोदी से मुलाकात, SC ने किया सुनवाई से इनकार

मुख्यमंत्री के साथ हुई मुलाकात में मोदी ने कहा था कि मामले के सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन होने की वजह से केंद्र फिलहाल इस मामले में कुछ नहीं कर सकता लेकिन राज्य सरकार की तरफ से लिए गए फैसले का केंद्र समर्थन करेगा।

संगठनों के अलावा विपक्ष भी जल्लीकट्टू पर राज्य सरकार की नाकामी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इसके अलावा वकीलों ने भी सांकेतिक विरोध का फैसला किया है।

सामाजिक संगठनों का कहना है कि जल्लीकट्टू सांडों को काबू में करने का पारंपरिक और सांस्कृतिक खेल है। जो सदियों पुरानी है।

लेकिन पेटा जैसे पशुओं के खिलाफ अत्याचार रोकने वाली संस्थाओं का कहना है कि ये सांड़ो और बैलों पर अत्याचार है।