logo-image

जम्मू कश्मीर के बडगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के रेडोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यहां पर 2 से 3 आतंकियों के छुपे होने की आशंका है।

Updated on: 11 Jul 2017, 09:40 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के रेडबग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यहां पर 2 से 3 आतंकियों के छुपे होने की आशंका है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू कश्मीर में तैनात सुरक्षा कर्मियों के अनुसार उन्हें यहां पर आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इस इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।  

उन्होंने बताया कि आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की उसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस एनकाउंटर में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

और पढ़ें: केन्द्र सरकार अमरनाथ हमले मारे गए लोगों के परिजनों को देगी 7 लाख रुपये, घायलों को मिलेंगे 1 लाख

सोमवार को आमरनाथ धाम की यात्रा करके वापस आ रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में 7 लोग मारे गए और 15 घायल हो गए थे। 

इस आतंकी घटना के बाद राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

और पढ़ें: अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की अमेरिका, जर्मनी समेत दुनिया कर रही निंदा