logo-image
Live

MCD election results 2017: नतीजों पर केजरीवाल की बीजेपी को बधाई, मिलकर काम करने का दिया भरोसा

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोटों की गिनती आठ बजे से शुरू हो गई है। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Updated on: 29 Apr 2017, 04:38 PM

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में लगातार तीसरी बार सत्ता में काबिज होने जा रही है। एमसीडी के 272 में 270 वार्डो में रविवार को मतदान हुआ था। दो उम्मीदवारों के निधन की वजह से दो वार्डो में चुनाव स्थगित कर दिए गए थे।

मतगणना के लिए 35 केंद्रों पर विस्तृत इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली के राज्य निर्वाचन आयुक्त एस.के.श्रीवास्तव ने कहा, 'हमने पर्याप्त व्यवस्था की है। रुझान और परिणाम मतगणना केंद्रों से घोषित किए जाएंगे।'

श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के लिए 16 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, पूर्वी दिल्ली के लिए छह और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के लिए 13 केंद्र बनाए गए हैं।

Live Updates:

MCD चुनाव के नतीजों पर केजरीवाल ने किया ट्वीट, 'बीजेपी को बधाई, दिल्ली के लिए मेरी सरकार एमसीडी से मिल कर काम करेगी'

एमसीडी चुनाव में आप की हार पर अन्ना हज़ारे ने कहा, कथनी और करनी में फर्क पड़ा है

एमसीडी चुनाव परिणाम के बाद आप नेता अल्का लांबा ने की पार्टी के सभी पदों से इस्तीफे पेशकश

एमसीडी चुनाव परिणाम के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से अजय माकन का अपने पद से इस्तीफा

नकारात्मक और बहानेबाज़ी की राजनीति नहीं चलेगी, सकारात्मक राजनीति चलेगी

अमित शाह बोले ये मोदी की जीत है

अमित शाह की प्रेस कांफ्रेंस 

एमसीडी चुनाव में बीजेपी की जीत पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने मनोज तिवारी और पार्टी कार्यकर्ताओं को दी बधाई

चुनाव में हार और जीत लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है, इसे स्वीकार करना चाहिये: नितिन गडकरी 

चुनाव आयोग और सरकार को ईवीएम को लेकर आशंककाओं को दूर करना चाहिये: शीला दीक्षित

दक्षिणपुरी - वार्ड नम्बर - 74 आप जीती

देवली - वार्ड नम्बर - 76 बीजेपी जीत

वसंतकुंज - वार्ड नम्बर बीजेपी जीती

संगम विहार ए - निर्दलीय जीती

लाडो सराय - वार्ड नम्बर 67 आप जीती

बीजेपी ने पार्टी मुख्यालय के बाहर लगाया पोस्टर, एमसीडी की जीत को सुकमा के शहीदों को किया समर्पित

केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे, बीहर में हार के बाद क्या मोदी ने इस्तीफा दिया था : आशुतोष, प्रवक्ता, आप

ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से जीत रही है बीजेपी: आशुतोष, प्रवक्ता, आप

बीजेपी ने कोई काम नहीं किया: आशुतोष, प्रवक्ता, आप

देश में लोकतंत्र को खतरा:गोपाल राय, मंत्री दिल्ली सरकार

ये मोदी लहर नहीं ईवीएम लहर है:गोपाल राय, मंत्री दिल्ली सरकार

जनकपुरी (ईस्ट) और जनकपुरी (वेस्ट) से बीजेपी के उम्मीदवार जीते

बीजेपी ने केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की 

मदनगीर और मधुविहार इलाके में बीजेपी की जीत

दिल्ली चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी 109, कांग्रेस 22, आप 28 सीटों और अन्य 1 पर आगे

एमसीडी चुनाव में राजनीतिक दलों का वोट शेयर

नॉर्थ एमसीडी
बीजेपी -37.95

कांग्रेस -21.29

आप -26.99

पूर्वी दिल्ली एमसीडी

बीजेपी- 43.68
कांग्रेस -21.26

आप -22.44

दक्षिणी एमसीडी
बीजेपी -38.93

कांग्रेस -20.41

आप -25.08

अन्य -7.06

दिल्ली चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी 73, कांग्रेस16, आप 13 सीटों और अन्य 1 पर आगे

अरविंद केजरीवाल से मिलने मनीष सिसोदिया और गोपाल राय उनके आवास पहुंचे

आम आदमी पार्टी में बैठक का दौर शुरू

कांग्रेस 43 सीटों पर आगे

आप 40 वार्ड्स में आगे 

दिल्ली के तीनों निगमों में बीजेपी आगे

रुझानों के अनुसार कांग्रेस दूसरे नंबर पर और तीसरे पर आप है

बीजेपी 185 सीटों पर आगे

एमसीडी के सभी 270 सीटों के रुझान आए

दिल्ली एमसीडी चुनाव के परिणाम के जिस तरह के रुझान आ रहे हैं वो हमारी उम्मीदों के मुताबिक ही हैं, लोगों को बीजेपी की नीतियों और पीएम के नेतृत्व में भरोसा है

दिल्ली चुनाव आयोग के अनुसार एमसीडी चुनाव परिणाम बीजेपी-44, कांग्रेस-10, आप-4, अन्य-1

- मनीष सिसोदिया के पटपड़गंज इलाके में बीजेपी आगे चल रही है।

- DelhiMCDElections2017 शुरुआती रुझान में बीजेपी लीड कर रही है, जबकि कांग्रेस दूसरे और तीसरे नंबर पर है।

- शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे

- प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने MCD चुनाव परिणाम से पहले की पूजा अर्चना

- चुनाव में 54 फीसदी हुआ था मतदान

- करीब 12 बजे तक साफ हो सकती है स्थिति, निकाय चुनाव पर किसका होगा कब्जा

- केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

- थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना

तीनों नगरनिगमों के लिए मतदान बीते रविवार को हुए थे। इसमें 54 फीसदी मतदान हुआ था और 1.32 करोड़ मतदाताओं ने शाम 5.30 बजे तक अपना वोट डाला था। मतदान तीन नगर निगमों के 270 वार्डों के लिए कराए गए थे।

दो वार्डों में चुनाव नहीं कराया जा सका। इसमें पूर्वी दिल्ली का मौजपुर और उत्तरी दिल्ली का सराय पीपल थाला शामिल है। इन जगहों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का निधन हो गया था।

एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत

दिल्ली के तीन नगर निगमों के लिए रविवार को हुए मतदान के लिए एग्जिट पोल में बीजेपी को भारी बहुमत मिलने का दावा किया गया है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस का पत्ता लगभग साफ नजर आ रहा है।

समाचार चैनल एबीपी न्यूज और सी वोटर के सर्वे के अनुसार, भाजपा को दिल्ली नगर निगम के 270 वार्डो में 218 पर जीत मिलेगी। एग्जिट पोल के अनुसार, आप और कांग्रेस को संयुक्त रूप से 25 सीटें मिल सकती हैं।