logo-image
Live

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम विदाई से जुड़ी हर अपडेट पढ़ें यहां

केंद्र सरकार ने वाजपेयी के निधन पर सात दिन के राष्ट्रीय शोक और पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार करने की घोषणा की है।

Updated on: 17 Aug 2018, 06:23 PM

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का उदारवादी चेहरा और कई राजनीतिक दलों के सहयोग से 1990 के दशक में केंद्र में पहली बार बीजेपी की सरकार बनाने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का गुरुवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। वाजपेयी लंबे समय से बीमार थे। केंद्र सरकार ने वाजपेयी के निधन पर सात दिन के राष्ट्रीय शोक और पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार करने की घोषणा की है। इस दौरान भारत और विदेश में भारतीय दूतावासों में 16 अगस्त से 22 अगस्त के बीच राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा पर दिन भर के अपडेट्स

# भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हुए पंचतत्व में विलीन

#वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नमिता ने दी अपने पिता अटल बिहारी वाजपेयी को मुखाग्नि

#पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी अनंत यात्रा पर निकलने के लिए हो रहे तैयार, गमगीन लोग

#अटल जी के पार्थिव शरीर को चिता पर रखा गया

#अटल जी के अंतिम संस्कार की विधी शुरू, मंत्रोच्चार से गूंजा स्मृति स्थल

#अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर पर लिपटे तिरंगे को उनकी नातिन निहारिका को सौंप दिया गया

#पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मौजूद

#बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और लाल कृष्ण आडवाणी ने अपने प्यारे नेता को दी आखिरी श्रद्धांजलि

#अफगानिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति हामिद करजई ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को अंतिम श्रद्धांजलि दी

#भूटान नरेश जिग्मे वांगचुक ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी आखिरी श्रद्धांजलि

#स्मृति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अंतिम सलामी

#राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी अंतिम श्रद्धांजलि

# स्मृति स्थल पर पीएम मोदी, अमित शाह और लाल कृष्ण आडवाणी मौजूद, थोड़ी देर में पंचतत्व में विलीन होंगे अटल बिहारी वाजपेयी

# सेना के तीनों चीफ बिपिन रावत, सुनील लांबा और वीरेंद्र सिंह धनोआ ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी अंतिम श्रद्धांजलि

#छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, आनंद शर्मा समेत कई नेता स्मृति स्थल पर मौजूद।

#स्मृति स्थल पर अटल जी का होगा थोड़ी देर में अंतिम संस्कार

#स्मृति स्थल पर पहुंचा अटल जी का पार्थिव शरीर, आखिरी विदाई देने के लिए उमड़े लोग

#पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी स्मृति स्थल पहुंचे। यहां अटल जी पंचतत्व में होंगे विलीन

#अटल जी का पार्थिव शरीर आईटीओ, दिल्ली गेट, शांति वन चौक होते हुए स्मृति स्थल लाया जा रहा है

#दिल्ली स्थित ब्रिटिश हाई कमीशन में ब्रिटेन का झंडा (यूनियन जैक) अटल जी के सम्मान में आधा झुकाया

 

# अटल जी को आखिरी विदाई देने उमड़ा लोगों का हुजूम

# अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़, बीेजेपी के दिग्गज नेता शामिल

# वाजपेयी की अंतिम यात्रा शुरू, मोदी और शाह चल रहे हैं साथ

# बीजेपी ऑफिस से निकला वाजपेयी का पार्थिव शरीर, हजारों की संख्या में साथ चल रहे हैं समर्थक

# बीजेपी ऑफिस से निकला वाजपेयी का पार्थिव शरीर

# भूटान नरेश ने बीजेपी ऑफिस पहुंच कर वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

# कार्यकर्ताओं को बीजेपी ऑफिस छोड़ने का दिया जा रहा है आदेश, कुछ ही देर में शुरू होगी अंतिम यात्रा

# श्रीलंका के कार्यवाहक विदेश मंत्री लक्ष्मण किरीला दिल्ली पहुंचे। पूर्व पीएम अटल बिहारी के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल।

# दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।

# बीजेपी ऑफिस पहुंचा अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर, अमित शाह ने दी श्रद्धांजली

# बीजेपी ऑफिस पहुंचा अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजली

# बीजेपी ऑफिस पहुंचा अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर

# पार्थिव शरीर को लेने के लिए पार्टी कार्यालय के गेट पर खड़े हैं बीजेपी के कई नेता

# थोड़ी ही देर मे बीजेपी ऑफिस पहुंच जाएंगा अटल बिहारी बाजपेयी का पर्थिव शरीर

# आईटीओ की ओर पहुंच रहा है वाजपेयी का पार्थिव शरीर

# अंतिम दर्शन के लिए सड़क के दौनो तरफ खड़े हैं लोग

# अंतिम दर्शन में शामिल लोगों ने अटल जी अमर रहें के नारे लगाए

#बीजेपी मुख्यालय के बाहर उमड़ी भीड़

#अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम दर्शन को उमड़ा जन-सैलाब

# बीजेपी मुख्यालय लाया जा रहा है वाजपेयी का पार्थिव शरीर

# सेना की गाड़ी में रखा गया वाजपेयी का पार्थिव शरीर, लाया जा रहा है बीजेपी मुख्यालय

# बीजेपी ऑफिस पहुंचे पीएम मोदी और अमित शाह

# सेना के ट्रक से पार्थिव शरीर को ले जाया जाएगा बीजेपी कार्यालय

# थोड़ी देर में बीजेपी ऑफिस ले जाया जाएगा अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर

# कृष्णा मेनन मार्ग पहुंचे आर्मी चीफ, अटल बिहारी वाजपेयी के किए अंतिम दर्शन

# कृष्णा मेनन मार्ग पहुंचे अजीत डोभाल, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के किए अंतिम दर्शन

# कृष्णा मेनन मार्ग पहुंचे मोहन भागवत, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के किए अंतिम दर्शन

# पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी में स्थानीय नागरिकों ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजली दी।

# श्रीलंका के विदेश मंत्री लक्ष्मण बंडारा किरेल्ला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

# मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी बत्तियां कुछ देर के लिए बंद की गई।

# इमरान खान ने कहा, अटल बिहारी वाजपेयी इस उपमहाद्वीप के प्रभावशाली व्यक्तित्व थे। भारत-पाक संबंध को बेहतरीन करने के उनके प्रयासों को हमेशा याद किया जाएगा। विदेश मंत्री रहते हुए श्री वाजपेयी ने भारत-पाक संबंधों को सुधारने का जिम्मा लिया था।

# सोनिया गांधी ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, कहा- 'अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से काफी दुखी हूं। हमारे राष्ट्रीय जीवन में वाजपेयी एक अत्यंत उत्कृष्ठ व्यक्तित्व थे। पूरे जीवन में वे लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए खड़े रहे और उन्होंने सांसद, केंद्रीय मंत्री या प्रधानमंत्री के रूप में सभी कार्यों में अपनी इस प्रतिबद्धता को साबित किया।

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त डोमिनिक एसकिथ ने कहा, 'भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से हम दुखी हैं। हम उन्हें भारत के महानतम नेताओं में एक के रूप में याद रखेंगे। श्री वाजपेयी यूके में एक उत्कृष्ठ राजनीतिज्ञ के रूप में सम्मानित थे।'

# शेख हसीना ने कहा, सरकार और बांग्लादेश के लोगों और मैं अपनी तरफ से उनके परिवार, भारत सरकार और लोगों के प्रति सहानुभूति और सांत्वना प्रकट करती हूं। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं।

# बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, 'भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के दुखद निधन पर अचंभित हूं, भारत के सबसे प्रसिद्ध बेटों में एक। उन्हें अच्छी सरकार चलाने और भारत के आम लोगों के मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय शांति और समृद्धि को प्रमुखता देने के लिए याद किया जाएगा।'

# पाकिस्तान सरकार ने कहा, 'वे विकास के लिए सार्क और क्षेत्रीय सहयोग के मुख्य समर्थक थे। पाकिस्तान सरकार और यहां के लोगों का उनके परिवार, सरकार और भारत के लोगों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त करती है।'

# पाकिस्तान सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर जताया दुख। पाकिस्तान सरकार ने कहा- 'वह एक प्रख्यात राजनीतिज्ञ थे जिन्होंने भारत-पाक संबंधों में सुधार लाने के लिए योगदान दिया।'

# पीएम मोदी ने कहा- अटल जी का जाना पिता को खोने जैसा, मां भारती के सच्चे सपूत थे अटल जी

# प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, भारत ने अपने अनमोल रत्न को खोया है, अटल जी का जीवन हमें प्रेरणा देता रहेगा।

#  उनका नेतृत्व, दूरदर्शिता, परिपक्वता और वाकपटुता उन्हें सबसे अलग बनाता है।- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

#  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लाखों लोग प्यार करते थे और उनका आदर करते थे। आज भारत ने अपना महान बेटा खो दिया।- राहुल गांधी

#  भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के दुखद निधन के बारे में पता चला। वह एक शानदार वक्ता, प्रभावी कवि, अद्वितीय लोकसेवक, उत्कृष्ट सांसद और महान प्रधानमंत्री रहे।- मनमोहन सिंह

# हम काफी दुख के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बारे में सूचित कर रहे हैं। दुर्भाग्य से, बीते 36 घंटे से उनकी हालत काफी बिगड़ गई और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखना पड़ा। बेहतर प्रयास के बावजूद हमने आज उन्हें खो दिया।- एम्स

# निधन की पुष्टि करते हुए एम्स ने एक बयान में कहा, "अपार दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अब नहीं रहे।"

अस्वस्थ रहने के कारण एक दशक से अधिक समय से सार्वजनिक जीवन से दूर रहे 93 वर्षीय बीजेपी नेता को गुर्दा और छाती में तकलीफ बढ़ने के बाद 11 जून को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती करवाया गया था जहां उन्होंने गुरुवार को शाम 5.05 बजे अंतिम सांस ली।

मधुमेह के मरीज वाजपेयी का एम्स में इलाज चल रहा था। बीते नौ हफ्ते से उनकी हालत स्थिर बताई जा रही थी लेकिन रविवार को उनका स्वास्थ्य खराब हो गया और बुधवार शाम को उनकी हालत काफी नाजुक हो गई।

प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दो दिनों में दो बार एम्स का दौरा किया, जिससे उनकी हालत का अत्यधिक नाजुक होने के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता था।

राजनीति के अजातशत्रु वाजपेयी को सभी राजनीतिक दलों ने पार्टी लाईन से ऊपर उठकर श्रद्धांजलि दी।

वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) को 2014 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। उनके जन्मदिवस 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। वाजपेयी 3 बार भारत के प्रधानमंत्री रहे। पहली बार वह 1996 में प्रधानमंत्री बने और उनकी सरकार सिर्फ 13 दिनों तक ही चल पाई थी।

और पढ़ें- भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन, 66 दिनों तक लड़ी जिंदगी की जंग

वर्ष 1998 में वह दूसरी बार प्रधानमंत्री बने, तब उनकी सरकार 13 महीने तक चली थी। 1999 में वाजपेयी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और पांच सालों का कार्यकाल पूरा किया। वाजपेयी को 1971 में बांग्लादेश की स्वतंत्रता के लिए पाकिस्तान पर विजय प्राप्त करने के बाद इंदिरा गांधी को दुर्गा कहकर प्रशंसा करने के लिए भी जाना जाता है। उनमें विदेश नीति मुद्दे की विशिष्ट योग्यता थी और तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने उन्हें संयुक्त राष्ट्र मानवधिकार कांफ्रेंस में पाकिस्तान के कश्मीर अभियान का जवाब देने के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करने के लिए चुना था।