logo-image

मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा, विरोध में पड़े 325 वोट

एक तरफ विपक्ष की जहां कोशिश है कि वह अपनी एकजुटता दिखा सके तो दूसरी तरफ सरकार चाहती है कि किसी भी तरह से सेंध लगाया जाए।

Updated on: 20 Jul 2018, 11:47 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई। इस वोटिंग में मोदी सरकार के पक्ष में 325 वोट मिले, वहीं विपक्ष को महज 126 वोट पड़ा। इससे पहले अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्षी दलों के द्वारा लगाए गए आरोपों का पीएम मोदी ने जवाब दिया। 

बुधवार को संसद का मॉनसून सत्र शुरू होते ही कांग्रेस समेत कई दलों ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया जिसे लोकसभा के अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने स्वीकर कर लिया और इस पर चर्चा के लिए शुक्रवार का दिन निर्धारित कर दिया था।

अविश्वास प्रस्ताव चर्चा के दौरान की कुछ अहम बातें-

# मोदी सरकार के पक्ष में मिला 325 वोट, विपक्ष को महज 126 वोट पड़ा।

# मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा।

# लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की।

# पीएम मोदी का भाषण ऐसा था जैसे कि मैं कोई ब्लॉकबस्टर मूवी देख रहा हूं, इसमें कोई संदेह नहीं कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे बेस्ट अभिनेता है।- अविश्वास प्रस्ताव पर नोटिस देने वाले सांसद के.श्रीनिवास

# 2024 में इन महानुभव को अविश्वास प्रस्ताव लाने का निमंत्रण देकर मैं अपनी बातें यहीं खत्म करता हूं।-पीएम मोदी

# वकीलों के माध्यम से 2 लाख लोगों को रोजगार मिला।-पीएम मोदी

# 50 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला।-पीएम मोदी

# 50 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला।-पीएम मोदी

# 5 हजार से ज्यादा लोगों ने नई कंपनियां शुरू की।-पीएम मोदी

# देश में मेट्रो के विकास के लिए काम हो रहा है।-पीएम मोदी

# बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओं जन आंदोलन बना है। बेटियों पर अत्याचार करने वालों को फांसी का प्रावधान किया गया है।-पीएम मोदी

# हिंसा करनावों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, राज्य सरकारों को कहा गया है कड़ा कानून बनाए।- पीएम मोदी

# देश में ग्राम स्वराज योजना को हमने आगे बढ़ा।-पीएम मोदी

# सारे एनपीए खातों की समीक्षा की गई।-पीएम मोदी

# बैकों के सुधार के लिए कई अहम फैसले लिए गये, बैकों के मदद के लिए पैसे दिए जा रहे हैं।-पीएम मोदी

# आजादी के 60 साल में हमारे देशों की बैंकों ने लोन के रूप में जो रकम दी वो 18 लाख करोड़ थी। लेकिन 2008 से 2014 के बीच यह राशि 52 लाख करोड़ हो गई।-पीएम मोदी

# कांग्रेस ने अर्थव्‍यवस्‍था को खोखला कर दिया। 2009 से 2014 तक बैंकों को लूटने का खेल चलता रहा।-पीएम मोदी

# कालेधन पर एसआईटी किसने लटकाई।-पीएम मोदी

# दूसरे सीएम मुझसे जीएसटी पर बोलने को कहते हैं।-पीएम मोदी

# जीएसटी पर बोलने से डरते हैं कांग्रेस के मुख्यमंत्री।-पीएम मोदी

# मेक इन इंडिया और जीएसटी पर कांग्रेस को विश्वास नहीं।-पीएम मोदी

# सालों से लटके जीएसटी, और वन रैंक वन पेंशन हम लाए।-पीएम मोदी

# आंध्र की जनता के विकास करने में सरकार पीछे नहीं हटेगी।-पीएम मोदी

# सबका साथ, सबका विकास हमारा मंत्र।-पीएम मोदी

# 18 साल पहले अटली जी की सरकार ने तीन राज्यों का गठन किया- उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़। तीनों राज्य शांति से प्रगति कर रहे हैं लेकिन राजनीतिक लाभ पाने के लिए आंध्र और तेलंगाना का गठन किया और उनका आचरण शर्मनाक था।-पीएम मोदी

# वाईएसआर के जाल में फंस गए चंद्रबाबू नायडू, मैंने चंद्रबाबू को अगाह किया था।-पीएम मोदी

# 2016 में राज्य के लिए विशेष पैकेज देने का निर्णय लिया गया।-पीएम मोदी

# राज्य के लिए विशेष फैसला देने का निश्चय लिया गया।-पीएम मोदी

# आंध्र-तेलगांना के विकास को सुनिश्चित किया गया।- पीएम मोदी

# वित्त आयोग की सिफारियों से बंधी है सरकार।-पीएम मोदी

# आंध्र-तेलंगाना विवाद के लिए कांग्रेस ज़िम्मेदार।-पीएम मोदी

# भारत-पाकिस्तान का विभाजन कांग्रेस की करतूत।-पीएम मोदी

# चुनाव को जीतने का शॉर्टकट ढूंढ रही है कांग्रेस। पीएम-मोदी

# कांग्रेस के साथ जानेवाले डूबेंगे।-पीएम मोदी

# हमारा यहां बैठना कांग्रेस को गंवारा नहीं।-पीएम मोदी

# आरक्षण खत्म करने की अफवाहें फैलाई जा रही है।-पीएम मोदी

# कांग्रेस का एक ही मंत्र है या तो हम रहेंगे या फिर अफवाहों का शासन रहेगा।-पीएम मोदी

# आज सच को बार-बार कुचला गया, रौंदा गया है।-पीएम मोदी

# आंख की बात करने वालों की आंखों की हरकत पूरा देश देख रहे हैं।-पीएम मोदी

# जिन लोगों ने आंख में आंख डालने की कोशिश की उनके साथ क्‍या किया गया। इतिहास गवाह है।-पीएम मोदी

# कामदार नामदार से आंख में आंख कैसे डाल सकता है।-पीएम मोदी

# अविश्वास प्रस्ताव के स्वीकार करने के बाद कहा गया कि किसने कहा कि मेरे पास नंबर नहीं है।-पीएम मोदी

# गाली देनी है तो मुझे दो सेना को नहीं।-पीएम मोदी

# सेना के पराक्रम पर इनको विश्वास नहीं।-पीएम मोदी

# सर्जिकल स्ट्राइक को जुमला स्ट्राइक कहने पर देश कभी माफ नहीं करेगा। -पीएम मोदी

# बचकानी हरकत पर दोनों देश को सफाई देना पड़ा। -पीएम मोदी

# बिना सबूत आरोप लगाना ठीक नहीं। राफेल समझौता दो जिम्मेदार देशों के साथ हुआ है और पूरे पारदर्शिता के साथ हुआ है।-पीएम मोदी

# आज कल शिव भक्ति की बातें हो रही हैं। भगवान आपको इतनी शक्ति दे कि 2024 में फिर से आपको अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाना पड़े।-पीएम मोदी

# कांग्रेस को खुद पर अविश्वास है। इनको ईवीएम, चुनाव आयोग, कोर्ट, आरबीआई, सीबीआई जैसी संस्थाओं पर विश्वास नहीं है।-पीएम मोदी

# ऐसे लोगों को हमारे देश की जनता ने तमाचा मारा है। इनकी यही मानसिकता गलत है।- पीएम मोदी

# जब हम डिजिटल लेनदेन की बात करने लगे तो सदन में बैठे लोग बताने लगे कि हमारे देश में लोग अनपढ़ हैं।-पीएम मोदी

# काले धन के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।-पीएम मोदी

# अपनी उपलब्धि पर गौरव करना सीखो।-पीएम मोदी

# भारत देश की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था।-पीएम मोदी

# 15 हजार किसानों को मृदा कार्ड दिया।-पीएम मोदी

# मोबाइल बनाने वाले पहले 2 कंपनी थे अब 120 कंपनी है।-पीएम मोदी

# 13 करोड़ नौजवानों को लोन दिया।- पीएम मोदी

# यूरिया की कमी खत्म हो गई है इसपर भी इनका विश्वास नहीं है।-पीएम मोदी

# आयुष्मान योजना के तहत बीमारों का इलाज करेंगे।-पीएम मोदी

# पुरानी सरकारों ने गरीबों के लिए बैंक नहीं खोला।-पीएम मोदी

# देश ने आज नाकारात्मक राजनीतिक को देखा।-पीएम मोदी

#  पीएम मोदी के संबोधन के दौरान लोकसभा में विपक्षी दलों का हंगामा

# जिनको यहां (पीएम के पद पर) पहुंचने का उत्साह है उठो उठो उठो.. यहां न कोई उठा सकता है न बैठा सकता है सिर्फ सवा सौ देश वासी ऐसा कर सकते हैं।- पीएम मोदी

# ये कहते हैं पीएम मोदी 15 मिनट खड़े नहीं होंगे, अध्यक्ष महोदय जी मैं खड़ा भी हूं और काम पर अड़ा भी हूं।- पीएम मोदी

# जो लोगों पर विश्वास नहीं करते उनके ही मुंह से ऐसे संबंध निकलते हैं।- पीएम मोदी

# न मांझी न रहबर, न हक़ में हवायें, है कश्ती भी जर्जर, ये कैसा सफर है।- पीएम मोदी

# लोकतंत्र में जनता पर भरोसा होनी चाहिए, इतनी जल्दीबाजी क्या। -पीएम मोदी

# मोदी को हटाओ एक मात्र मुद्दा है।- पीएम मोदी

# कांग्रेस सांसद कमल नाथ सदन से बाहर निकल गए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए मध्यप्रदेश प्राथमिकता है। मैने पिछले 38 सालों में कई बार अविश्वास प्रस्ताव देखा है।

# एक बार सब फिर से बहुमत में विश्वास जताएं।- पीएम मोदी

# कई लोग सोच रहे थे कि सदन में अविश्वास प्रस्ताव आया क्यों।- पीएम मोदी

# विपक्ष का असली चेहरा आ गया सामने।-पीएम मोदी

# लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को सदन का संचालन करने के लिए प्रकट किया अभार।-पीएम मोदी

# कांग्रेस अध्यक्ष प्रधानमंत्री से गले मिलने गए और गले पड़ गए। संसद ने कांग्रेस जैसे पार्टी के अध्यक्ष का जो व्यवहार देखा उससे पता चलता है कि राहुल गांधी संसद को किस दिशा में ले जा रहे हैं : बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह

# बीजेपी फेडरल स्ट्रक्चर को खत्म करना चाहती है, दिल्ली के एलजी पर वायसराय की आत्मा हावी है : आप नेता भगवंत मान

# हमारी सरकार ने जुमलों को हकीकत में तब्दील करने काम किया है। हमने गरीबी हटाओ का जुमला नहीं दिया लेकिन हमारी सभी योजनाओं को गरीबों पर केंद्रित रखा गया : अनुप्रिया पटेल

# बीजेपी संविधान को बदलना चाहती है। सरकार बताए कि 80 लाख करोड़ धन कब वापस आएगा - मल्लिकार्जुन खड़गे

# बैकों के लुटेरे वापस कब आएंगे, किसानों की हालत कब सुधरेगी। यूनिवर्सिटी में पिछड़ो को कब आरक्ष कब मिलेगा- खड़गे

# अब लगता है मोदी जी सत्ता से जाएंगे तभी अच्छे दिन आएंगे- खड़गे

# मेरी हिम्मत को सराहो, मेरे हमराही बनो, मैने एक शाम जलायी हैहवाओं के ख़िलाफ़, इस हकीक़त को समझो।- राजनाथ सिंह

# क्या हम चाहते हैं कि पाकिस्तान रूपी ज़हनियत हिंदुस्तान में ज़िंदा रहे? हिंदू- पाकिस्तान, हिंदू- तालिबान की बात करते हैं देश को कहां ले जाना चाहते हैं?- राजनाथ सिंह

# मॉब लिंचिंग की घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है और इस बारे में मैने राज्य सरकारों से बात की है लेकिन मैं यह पूछना चाहूंगा कि यह मुद्दा कौन उठा रहा है। मॉब लिंचिंग की सबसे बड़ी घटना तो 1984 सिख दंगे के दौरान देखने को मिली थी।- राजनाथ सिंह

# राहुल गांधी ने लोकसभा में चिपको आंदोलन शुरू कर दिया।- राजनाथ सिंह

# यह समझ लो कि सदन की गरिमा हमें ही रखनी है, कोई बाहर का आकर नहीं रखेगा। हमें एक सांसद होने के नाते अपनी भी गरिमा रखनी है। मैं चाहती हूं कि तुम सब लोग प्रेम से रहो। मेरे दुशमन नहीं हैं राहुल जी, बेटे जैसे लगते हैं।- सुमित्रा महाजन, लोकसभा अध्यक्ष 

# राहुल गांधी ने तथ्यों के साथ सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। मुझे लगता है उनके लिए इन सवालों का जवाब देना मुश्किल होगा। यह एक बढ़िया भाषण था।- अहमद पटेल, कांग्रेस सांसद

# हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही शाम 4.30 बजे तक स्थगित।

# मैं देख रहा हूं कि जिन राजनीतिक दलों ने हमारी सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश की है उनका भी एक दूसरे के ऊपर विश्वास नहीं हैं। अगर नेतृत्व की चर्चा हो जाए तो समझ लीजिए कि गई भैंस पानी में।- राजनाथ सिंह  

# 15 साल बाद किसी सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। हमने पिछले 10 सालों में कांग्रेस सरकार के दौरान कभी भी अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया क्योंकि हम समझते थे कि जनता ने उन्हें जनादेश दिया है।- राजनाथ सिंह   

# निश्च्छल प्रेम की जादू की एक झप्पी नफ़रत की आंधी को कैसे रोक सकती है यह राहुल गांधी ने कर दिखाया। आख़िर राहुल जी ने कांग्रेस के मोहब्बत का आइना मोदी जी को दिखा ही दिया।- रणजदीप सुरजेवाला, कांग्रेस 

# राहुल गांधी ने कहा था कि वो जब सदन में बोलेंगे तो भूकंप आएगा, आज ऐसा ही कुछ हुआ है।- राजीव सतव, कांग्रेस सांसद

# बीजेपी सांसद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ख़िलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाएगी, क्योंकि उन्होंने ग़लत तथ्यों को रखकर सदन को गुमराह करने का काम किया है।- अनंत कुमार

# राहुल गांधी का व्यवहार बच्चों जैसा है। वो व्यस्क तो हो गए हैं लेकिन पूर्ण रूप से विकसित नहीं हुए हैं। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस अध्यक्ष नासमझ और अपरिपक्व है।- अनंत कुमार, बीजेपी नेता और संसदीय कार्य मंत्री  

# राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए, वो बिना किसी प्रमाण के हमारे मंत्रियों पर निशाना नहीं साध सकते। वो सदन में ड्रामा कर रहे थे और मोदी जी को गले लगा रहे थे। उनका अगला क़दम बॉलीवुड है हमलोगों को उन्हें वहां भेजना होगा।- किरण खेर, बीजेपी सांसद

# बीजेपी राहुल गांधी के आरोप पर उनके ख़िलाफ़ लोकसभा में विशेषाधिकार प्रस्ताव लाएगी

# केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा, "मैंने राहुल से पूछा आज कौन सा करके आए हैं? क्योंकि उन्होंने पहले पंजाबी को 'नशेड़ी' बुलाया था।"

# अविश्वास प्रस्ताव पर शाम 6:30 बजे के बाद बयान देंगे पीएम मोदी: सूत्र

# पीएम मोदी को गले लगाने के बाद मजाकिया अंदाज में आंख मारते दिखे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी। 

# यह संसद है, मुन्ना भाई का झप्पी वाला एरिया नहीं है: राहुल गांधी के पीएम के पास जाकर गले मिलने पर हरसिमरत कौर

# राफेल पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया जबाव- फ्रांस के साथ सीक्रेसी समझौता 2008 में साइन किया गया था और राफेल डील इसके तहत ही आती है।

# आप लोगों के अंदर मेरे लिये नफरत है, आप मुझे पप्पू और बहुत सी गालियां देकर बुला सकते है, लेकिन मेरे अंदर आपके लिए नफरत नहीं है। भाषण के बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाकर उनसे हाथ मिलाया और गले लगे।