logo-image

IND Vs BAN: बांग्लादेश को हराकर ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

श्रीलंका में चल रहे त्रिकोणीय टी20 सीरीज में भारत ने बांग्लादेश को 17 रनों से हराया है। भारत ने इस मैच में जीत के साथ इस सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है।

Updated on: 14 Mar 2018, 10:31 PM

नई दिल्ली:

भारत ने बुधवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए निदास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के पांचवें मैच में बांग्लादेश को 17 रनों से मात देते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 177 रनों की चुनौती रखी थी। बांग्लादेश की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी।

भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट लिए, युजवेंद्र चहल, शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता मिली।

बांग्लादेश के लिए मुश्फीकुर रहीम ने सबसे ज्यादा नाबाद 72 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 55 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा एक छक्का लगाया।

इससे पहले भारत ने कप्तान रोहित शर्मा और सुरेश रैना के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 102 रनों की साझेदारी दम पर निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे।

रोहित शर्मा ने 61 गेंदों में पांच चौके इतने ही छक्कों की मदद से 89 रनों की पारी खेली।

रैना ने 30 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेली। उन्होंने रोहित के साथ दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की।

बांग्लादेश के लिए रुबेल हुसैन ने दो विकेट लिए।

Live updates

  • भारत ने बांग्लादेश को 17 रनों से हराया
  • बांग्लादेश का स्कोर 154 रन, 6 विकेट के नुकसान पर
  • बांग्लादेश को 6वां झटका, मेहिदी हसन 7 रन बनाकर आउट
  • 19वें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 149 रन, 5 विकेट के नुकसान पर
  • 18वें ओवर तक बांग्लादेश का स्कोर 144 रन 5 विकेट के नुकसान पर
  • बांग्लादेश को 5वां झटका, शब्बीर 27 रन बनाकर आउट
  • 16वें ओवर तक बांग्लादेश का स्कोर 120 रन, 4 विकेट के नुकसान पर
  • 15वें ओवर तक बांग्लादेश 116 रन
  • 14वें ओवर के बाद बांग्लादेश 109 रन पर 4 विकेट के नुकसान पर
  • बांग्लादेश 13वें ओवर के साथ 104 रन पर, 4 विकेट के नुकसान पर
  • मुशफिकर 39 रन और शब्बीर 7 रन के साथ क्रीज पर
  • 12 वें ओवर में बांग्लादेश 94/4
  • क्रीज पर शब्बीर रहमान और मुशफिकर रहीम नाबाद
  • 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 64/4
  • 9 ओवर के नुकसान पर बांग्लादेश 61 रन पर
  • कप्तान महमदुल्लाह 11 रन बनाकर आउट
  • मुसफिकर रहीम 11 रन और कप्तान महमदुल्लाह 11 रन के स्कोर पर
  • 8 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 58 रन, 3 विकेट के नुकसान पर
  • 7 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 53 रन
  • 6 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 48 रन, 3 विकेट के नुकसान पर
  • इकबाल 27 रन बनाकर आउट, बांग्लादेश का स्कोर 40/3
  • मुसफिकर रहीम और तमीम इकबाल क्रीज पर
  • 4 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 39 रन 2 विकेट के नुकासन पर
  • सौम्य सरकार 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे
  • 3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 31 रन 1 विकेट के नुकसान पर
  • क्रीज पर आए सौम्य सरकार, 2 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 12 रन 1 विकेट के नुकसान पर 
  • दास 7 रन बनाकर आउट, बांग्लादेश का स्कोर 12 रन 1 विकेट के नुकासन पर
  • बांग्लादेश का एक ओवर के बाद स्कोर 8 रन बिना किसी नुकसान पर
  • बांग्लादेश से तमीम और दास क्रीज पर, भारत गेंदबाजी करने उतरा
  • भारत ने दिया बांग्लादेश को 177 रनों का लक्ष्य
  • सुरेश रैन 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे
  • 19 वें ओवर तक भारत का स्कोर 172 रन
  • 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 161 रन एक विकेक के नुकसान पर, रोहित शर्मा 79 और सुरेश रैना 45 रन पर नाबाद
  • 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 127 रन एक विकेट के नुकसान पर
  • 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 117 रन एक विकेट के नुकसान पर, रोहित शर्मा 55 रन और सुरेश रैना 25 रन बनाकर नाबाद
  • 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 104 एक विकेट के नुकसान पर
  • मेंहदी हसन की लगातार दो गेंदों पर सुरेश रैना ने लगाए छक्के और चौके
  • कप्तान रोहित शर्मा ने लगाया अर्धशतक, 42 गेंद पर 50 रन बनाकर नाबाद
  • रोहित शर्मा 44 और रैन 3 रन बनाकर नाबाद
  • भारत का स्कोर 12 ओवर के 84 रन एक विकेट के नुकसान पर
  • इस्लाम की गेंद पर रोहित शर्मा ने लगाया शानदार छक्का
  • धवन के आउट होने के बाद सुरैश रैना मैदान पर उतरे
  • 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 71 रन एक विकेट के नुकसान पर
  • धवन 27 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट, रूबैल हुसैन ने लिया विकेट
  • 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 68 रन बिना किसी विकेट के
  • धवन 34 और रोहित शर्मा 30 रन बनाकर नाबाद
  • 8 में भारत का स्कोर 65 रन बिना किसी नुकसान के, रोहित-धवन मैदान पर डटे
  • 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 59 रन बिना किसी विकेट के
  • रोहित शर्मा 26 और धवन 22 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद
  • 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 49 रन बिना किसी नुकसान के
  • 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 38 रन बिना किसी नुकसान
  • रोहित शर्मा ने मेंहदी की गेंद पर लेग साइड में लगाया शानदार छक्का
  • धवन 17 और रोहित शर्मा 11 रन बनाकर नाबाद
  • 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 28 रन बिना किसी नुकसान के
  • 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 18 रन बिना किसी विकेट के
  • रोहित 7 रन और धवन 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
  • पहले ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 2 रन बिना किसी नुकसान के
  • दूसरे ओवर की समाप्ति के बाद भारत ने बनाए 11 रन बिना किसी नुकसान के

दोनों देशों की टीमें

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, मनीष पांडे, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, विजय शंकर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और शार्दूल ठाकुर।

बांग्लादेश : महमुदुल्ला (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शब्बीर रहमान, मेहंदी हसन, रुबेल हुसैन, अबु हैदर, मुस्तफीजुर रहमान, नजमुल हसन।