logo-image

दिल्ली-NCR में अभी नहीं टला तूफ़ान का खतरा, हवाई यतायात प्रभावित

दिल्ली और इससे सटे कुछ इलाकों में तेज़ धूल भरी आंधी के साथ दिन में अंधेरा छा गया। तेज़ हवाओं के साथ दिल्ली-NCR धूल भरी आंधी के गुबार में समा गया।

Updated on: 14 May 2018, 12:07 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली और इससे सटे कुछ इलाकों में तेज़ धूल भरी आंधी के साथ दिन में अंधेरा छा गया। तेज़ हवाओं के साथ दिल्ली-NCR धूल भरी आंधी के गुबार में समा गया।

अचानक मौसम के बदले मिजाज़ के बाद आसमान में काले घने बादल छा गए और शाम चार बजे ही अंधेरा हो गया। दिल्ली-NCR में तापमान में भी कई डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। राजधानी दिल्ली में 70 किमी प्रति घंटे की हवाएं चली।

गुरुग्राम में भी तेज़ हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने लगी। अचानक आये तूफ़ान से दिल्ली समेत आस-पास के इलाकों में अंधेरा छा गया। दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है। 

हरियाणा के झज्जर में धूल भरे आंधी-तूफ़ान के साथ ओले गिरे।

हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आने वाली 10 उड़ानों के मार्ग शाम 4.15 से 5.30 बजे के बीच खराब दृश्यता और तेज हवाओं के कारण परिवर्तन कर दिया गया।

दिल्ली मेट्रो का संचालन भी प्रभावित हुआ। हजारों यात्री व्यस्त ब्लू लाइन सेवा में 45 मिनट तक फंसे रहे। ब्लू लाइन उत्तर पश्चिम दिल्ली के द्वारका को उत्तर प्रदेश के नोएडा और वैशाली से जोड़ती है। 

दिल्ली- एनसीआर में अचानक अंधेरा छा जाने के कारण लोगों को कार की हेडलाइट जलानी पड़ी। 

मौसम विभाग पहाड़ी राज्यों में भी बारिश के साथ तूफ़ान का अलर्ट जारी हो चुका है। 

LIVE अपडेट्स-

# दिल्ली में दो की मौत, 18 घायल

# ग़ाज़ियाबाद में एक की मौत, पेड़ गिरने के कारण चार घायल

# ग्रेटर नोएडा में होर्डिंग गिरने के कारण एक महिला की मौत

# उत्तरप्रदेश में 9 लोगों की मौत, 34 घायल

# बुलंदशहर में आसमानी बिजली गिरने के कारण 10 झोपड़ियों में लगी आग

# खराब मौसम के चलते 70 विमानों को डाइवर्ट किया गया

# रामपुर जिला मजिस्ट्रेट ने जिले के स्कूल बंद रहने का आदेश दिया

# दिल्ली में कल भी मौसम खराब रहने की आशंका

# हावड़ा में आसमानी बिजली गिरने के कारण चार बच्चों की मौत

# गाजियाबाद में मेट्रो सेवा बाधित

# आंध्र में 8 लोगों की मौत

# अगले दो घंटे दिल्ली रोहतक,बहादुरगढ़, भिवाड़ी , सोहना ,होडल पलवल , झज्जर , मानेसर , गुड़गांव , नूह, हसनपुर, बल्लभगढ़, फरीदाबाद , औरंगाबद  में बारिश की आशंका- IMD

# अलीगढ,खरखौदा,सोनीपत,बागपत,बड़ौत,गोहाना,मोदीनगर,हापुड़,बुलंदशहर,खुर्जा नोएडा , ,ग़ाज़ियाबाद,मेरठ,सियाना के आसपास के इलाकों में भी  तेज हवाओं और गरज़ के साथ वर्षा होगी- IMD

# इंद्रप्रस्थ और करोल बाग़ के बीच मेट्रो सेवा बाधित, राजीव चौक-आर के आश्रम रुट के ट्रैक पर गिरा पेड़

# उत्तरप्रदेश के मोरादाबाद में धूल भरी आंधी-तूफ़ान

# गाजियाबाद के कई इलाकों में बिजली सेवा बाधित

# इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 10 विमानों की उड़ान डाइवर्ट कर दी गई

# खराब मौसम के चलते नोएडा-द्वारका रुट की मेट्रो सेवा 30 मिनट तक बाधित

# दिल्ली के आर के पुरम में तेज़ आंधी

# हरियाणा में दिन में छाया अंधेरा

# तेज़ तूफ़ान से दिल्ली में केजरीवाल का प्रोग्राम बाधित

# ग़ाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में तूफ़ान के दस्तक देने के बाद अंधेरा छा गया। तस्वीरों में धूल के गुबार को देखा जा सकता है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आईएएनएस से कहा कि आंधी की उच्चतम रफ्तार 70 किमी प्रति घंटा रही, जिससे शाम चार बजे पारा 39 डिग्री से गिरकर आधा घंटे बाद 25 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

हिमाचल में तूफ़ान का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में अगले पांच दिनों में आंधी-तूफान आ सकता है। मौसम विभाग ने कल राज्य में बारिश के साथ आंधी-तूफ़ान आने की संभावना जताते हुए चेतावनी जारी की है

आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बदल छाये रहेंगे 13 और 14 मई को उत्तराखंड में कई जगहों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है

16-17 मई को उत्तराखंड के चमोली, रुद्रपयाग और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है

और पढ़ें: मार्च-अप्रैल 2018 में एयर इंडिया का रेवेन्यू 20 फीसदी बढ़ा